पुस्तक मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता पर रोक की मांग
पुस्तक मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता पर रोक की मांग मानपुर. सुरधारा कला केंद्र के निदेशक विपिन बिहारी ने डीएम को पत्र देकर मगध पुस्कत मेला में आयोजित हाेनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फूहड़ता व अश्लीलता पर रोक लगाने की मांग की है. श्री विपिन का कहना है कि पिछले साल मगध पुस्तक मेला में […]
पुस्तक मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता पर रोक की मांग मानपुर. सुरधारा कला केंद्र के निदेशक विपिन बिहारी ने डीएम को पत्र देकर मगध पुस्कत मेला में आयोजित हाेनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में फूहड़ता व अश्लीलता पर रोक लगाने की मांग की है. श्री विपिन का कहना है कि पिछले साल मगध पुस्तक मेला में काफी अश्लीलता देखने को मिला था. इससे सांस्कृतिक वातावरण प्रदूषित होता है.