जगजीवन कॉलेज में एनसीसी कैंप लगा
गया: स्थानीय बाजार समिति चंदौती परिसर में एनसीसी ग्रुप के तत्वावधान में बुधवार को एक अखिल भारतीय ट्रेनिंग शिविर लगा, जिसका द्वितीय पड़ाव ट्रेनिंग कैंप स्टेज टू जगजीवन कॉलेज, मानपुर में शुरू किया गया. शिविर का संचालक लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत मुखर्जी, समादेशी पदाधिकारी, 27 बिहार बटालियन, एनसीसी द्वारा किया जा रहा है. द्वितीय चरण में […]
गया: स्थानीय बाजार समिति चंदौती परिसर में एनसीसी ग्रुप के तत्वावधान में बुधवार को एक अखिल भारतीय ट्रेनिंग शिविर लगा, जिसका द्वितीय पड़ाव ट्रेनिंग कैंप स्टेज टू जगजीवन कॉलेज, मानपुर में शुरू किया गया. शिविर का संचालक लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत मुखर्जी, समादेशी पदाधिकारी, 27 बिहार बटालियन, एनसीसी द्वारा किया जा रहा है.
द्वितीय चरण में चार एनसीसी अधिकारियों सहित 209 एनसीसी कैडेट चंडीगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, रांची, भागलपुर, मुज्जफरपुर व पटना से 26 नवंबर को आये.
ये भोजनावकाश के बाद सीता कुंड व विष्णुपद का भ्रमण करने गये. बुधवार की सुबह कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत मुखर्जी द्वारा कैडेटों का अभिवादन करने के साथ ही इनका हौसला बढ़ाते हुए इन्हें फ्लैग ऑफ किया गया. इस अवसर पर सूबेदार मेजर तानसेन लाल सहित सभी सैनिक व असैनिक कर्मचारी मौजूद थे.