गया: सालों से सड़क पर बह रहे नाले के पानी से होनेवाली परेशान से एपी कॉलोनी के लोगों को अब शायद ‘मुक्ति’ मिल जायेगी. बुधवार को निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने सर्वसम्मति से एपी कॉलोनी में नाले का निर्माण जल्द कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस दौरान बोर्ड ने माना कि नाले का पानी सड़क पर बहने से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.
जल्द ही इसका प्लान तैयार कर काम शुरू करा दिया जायेगा. बुधवार को मेयर विभा देवी की अनुपस्थिति में डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें नगर आयुक्त दयाशंकर बहादुर, पार्षद व सभी अधिकारी मौजूद थे. बैठक में पथ, नाली व अन्य विकास कायों के लिए हर वार्ड को तीन लाख 35 हजार रुपये देने पर भी सहमति बनी. अगले साल शहर की नालियों की सफाई के लिए अभी से ही प्लानिंग तैयार कर हर हाल में जनवरी में टेंडर कराने का निर्णय लिया गया.
नइली में पार्क व रिसॉर्ट
शहर के लोगों को मनोरंजन की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में निगम ने यह नया कदम उठाया है. नइली स्थित निगम की 25 एकड़ जमीन के कुछ हिस्से में निगम रिसोर्ट व पार्क बनाने की तैयारी कर रहा है. बैठक के दौरान इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गयी. डिप्टी मेयर के इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने सहमति जतायी. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेज दिया जायेगा. इसके बाद वहां से राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
एक ही जगह स्वर्ग व नरक
निगम का रिसोर्ट व पार्क बनाने का यह फैसला सराहनीय है. लेकिन, सवाल यह है कि एक ही जगह पर नरक और स्वर्ग का कांसेप्ट क्या शहर के लोगों को स्वीकार्य होगा? गौरतलब है कि नइली की जमीन पर ही निगम शहर का कचरा भी गिराता है. ऐसे में उसके कुछ हिस्से में अगर रिसोर्ट बना भी दिया जाये, तो एक ओर गंदगी का विशाल
अंबार होगा और दूसरी ओर रिसोर्ट .
जवाहर टाउन हॉल के सौंदर्यीकरण व अत्याधुनिकीकरण के लिए दो करोड़ रुपये की योजना को भी मंजूरी दे दी गयी. बोर्ड ने कहा कि टाउन हॉल के तैयार हो जाने पर शहर के लोगों को कार्यक्रम कराने में काफी सुविधा होगी. यह प्रस्ताव पार्षद धमेंद्र कुमार, ब्रजभूषण प्रसाद व जितेंद्र कुमार की ओर से दिया गया था. इधर, दिग्घी तालाब के भी सौंदर्यीकरण को मंजूरी दी गयी. डिप्टी मेयर ने बताया कि तालाब की सफाई करा कर सौंदर्यीकरण कराया जायेगा. इसके बाद वहां नौका विहार की भी व्यवस्था की जायेगी. पार्षद लाजी प्रसाद व चितरंजन प्रसाद वर्मा ने पहले तालाब से अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव दिया.
बिरयानी का उठाया लुत्फ
इस बार बोर्ड की बैठक में रिफ्रेशमेंट का अंदाज भी बदला था. हर बार की तरह इस बार सदस्यों के लिए मिठाई व नमकीन की व्यवस्था नहीं थी. चिकेन बिरयानी की व्यवस्था की गयी थी. हालांकि, शाकाहारी सदस्यों के लिए मिठाई व नमकीन की व्यवस्था भी की गयी थी. सदस्यों ने बिरयानी का जम कर लुत्फ उठाया .