स्वर्ण पत्रों से सुसज्जित हुआ महाबोधि मंदिर

बोधगया: भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के गुंबद में स्वर्ण पत्र लपेटे जाने का काम पूरा कर लिया गया है. बुधवार को इसे फाइनल टच दिया गया. स्वर्ण पत्र चढ़ाने के लिए थाइलैंड के कारीगरों को लगाया गया था. कड़ी सुरक्षा के बीच थाइलैंड के श्रद्धालुओं द्वारा दान किये गये 289.042 किलो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2013 10:39 AM

बोधगया: भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के गुंबद में स्वर्ण पत्र लपेटे जाने का काम पूरा कर लिया गया है. बुधवार को इसे फाइनल टच दिया गया. स्वर्ण पत्र चढ़ाने के लिए थाइलैंड के कारीगरों को लगाया गया था.

कड़ी सुरक्षा के बीच थाइलैंड के श्रद्धालुओं द्वारा दान किये गये 289.042 किलो सोने को 12 नवंबर से गुंबद में लगाने का काम शुरू किया गया था. सोने को गुंबद में लगाने के लिए पहले ही नापी ले ली गयी थी व उसे थाइलैंड से ही गुंबद का आकार देकर यहां लाया गया था.

यहां सिर्फ उसे किताब की जिल्द की तरह मढ़ दिया गया. महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा ने बताया कि गुंबद पर सोना लगाने का काम पूरा हो गया है. अब गुंबद तक पहुंचने वाली लोहे की बैरिकेडिंग को हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुंबद में सोना लगने के बाद महाबोधि मंदिर की खूबसूरती और बढ़ गयी है.

पर्यटक व श्रद्धालु मंदिर के साथ ही सोने से जड़ित गुंबद को भी निहारेंगे. उधर, थाई श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर के गुंबद में सोना दान किये जाने को लेकर पिछले दिनों से थाइलैंड के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की. इसी क्रम में बुधवार को थाइलैंड के 200 उपासक श्रमणोर बने हैं. यह सभी उपासक गुरुवार को महाबोधि मंदिर परिसर में एक समारोह का आयोजन कर कुछ दिनों के लिए चीवर धारण करेंगे. इस दौरान वह गृहस्थ जीवन से दूर एक बौद्ध भिक्षु के रूप में जीवन व्यतीत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version