जनवरी के अंत तक एयरपोर्ट की झाड़ियां होंगी साफ

जनवरी के अंत तक एयरपोर्ट की झाड़ियां होंगी साफफोटो- बोधगया 01- एयरपोर्ट कार्यालय में बैठक करते डीएम कुमार रवि, एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार व अन्यएयरपोर्ट परिसर से जल निकासी की व्यवस्था होगी सुदृढ़आसपास मृत जानवरों को फेंकने पर लगी रोकशुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई पर्यावरण समिति की बैठकसंवाददाता, बोधगयागया एयरपोर्ट परिसर में मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:36 PM

जनवरी के अंत तक एयरपोर्ट की झाड़ियां होंगी साफफोटो- बोधगया 01- एयरपोर्ट कार्यालय में बैठक करते डीएम कुमार रवि, एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार व अन्यएयरपोर्ट परिसर से जल निकासी की व्यवस्था होगी सुदृढ़आसपास मृत जानवरों को फेंकने पर लगी रोकशुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई पर्यावरण समिति की बैठकसंवाददाता, बोधगयागया एयरपोर्ट परिसर में मौजूद झाड़ियों को जनवरी के अंत तक साफ कर लिया जायेगा. झाड़ियों के कारण एयरपोर्ट परिसर में छोटे-मोटे जानवर व पक्षियों का प्रवास होते रहता है, जो कभी-कभार रनवे की ओर आ जाते हैं. इससे विमानों को टेक-ऑफ व लैंड करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. पशु-पक्षियों के कारण विमानों के दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है. शुक्रवार को एयरपोर्ट कार्यालय में हवाई अड्डा पर्यावरण समिति की बैठक हुई. डीएम कुमार रवि की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि झाड़ियों को साफ करने के साथ ही एयरपोर्ट परिसर के आसपास के क्षेत्रों में भी किसी मृत जानवरों को न फेंकने दिया जाये. इसके कारण गिद्ध, चील व कौआ आदि पक्षी मृत जानवरों के आसपास मंडराते रहते हैं और उनके विमानों से टकराने की संभावना बनी रहती है. एयरपोर्ट परिसर में अवारा पशुओं के प्रवेश न होने की भी माकूल व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट के आसपास किसी तरह का कूड़ा-कचरा जमा न होने पाये व इसके संग्रहण की उचित व्यवस्था की जाये. साथ ही, एयरपोर्ट परिसर से जल निकासी की बेहतर व्यवस्था करने व नालियों के निर्माण के लिए नगर आयुक्त को सर्वेक्षण कर नक्शा तैयार करने को कहा गया है. बैठक के बाद डीएम ने रनवे सहित पूरे एयरपोर्ट परिसर(झाड़ी वाले क्षेत्र भी) का भ्रमण किया व अन्य जरूरी निर्देश भी दिये. बैठक में एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार, एयर इंडिया के पदाधिकारी, वन विभाग के पदाधिकारी, नगर आयुक्त विजय कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, मगध मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारी, सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एस चक्रवर्ती व अन्य शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version