जीएम ने जाना साफ-सफाई व यात्री सुविधाओं का हाल
जीएम ने जाना साफ-सफाई व यात्री सुविधाओं का हालफोटो-संवाददाता,गयापूर्व मध्य रेलवे महाप्रबधंक (जीएम) एके मित्तल शुक्रवार की अहले सुबह बुद्ध-पूर्णिमा एक्सप्रेस से गया जंकशन पंहुचे. गया जंकशन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. औपचारिकता के बाद श्री मित्तल ने जंकशन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों का निरीक्षण किया. साफ-सफाई व यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं का हाल जाना. […]
जीएम ने जाना साफ-सफाई व यात्री सुविधाओं का हालफोटो-संवाददाता,गयापूर्व मध्य रेलवे महाप्रबधंक (जीएम) एके मित्तल शुक्रवार की अहले सुबह बुद्ध-पूर्णिमा एक्सप्रेस से गया जंकशन पंहुचे. गया जंकशन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. औपचारिकता के बाद श्री मित्तल ने जंकशन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों का निरीक्षण किया. साफ-सफाई व यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं का हाल जाना. उन्होंने पेयजल, शौचालय, विश्रामालय व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही. आरपीएफ व जीआरपी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया.निरीक्षण के दौरान एरिया ऑफिसर संदीप कुमार, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, एडिशनल सीएमएस डॉ वीवी सिंह, चीफ ट्रैफिक इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिन्हा, वाणिज्य पर्यवेक्षक जेनरल लालबाबू, आरपीएफ इंस्पेक्टर रंजीत रंजन सहाय, जीआरपी थानाध्यक्ष राजकुमार, एसएस जेएनपी शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद थे.