profilePicture

लोगों के बीच बांटे गये गरम कपड़े

लोगों के बीच बांटे गये गरम कपड़े फोटो-01 गरम कपड़ों का वितरण करते मंझौली के पंचायत सचिव अवध कुमार.प्रतिनिधि, इमामगंजइमामगंज प्रखंड क्षेत्र के मंझौली पंचायत में शुक्रवार को मुखिया अमरून निशा की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन पंचायत सरकार भवन में किया गया. बैठक में पंचायत सचिव अवध कुमार की देखरेख में पंचायत की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:36 PM

लोगों के बीच बांटे गये गरम कपड़े फोटो-01 गरम कपड़ों का वितरण करते मंझौली के पंचायत सचिव अवध कुमार.प्रतिनिधि, इमामगंजइमामगंज प्रखंड क्षेत्र के मंझौली पंचायत में शुक्रवार को मुखिया अमरून निशा की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक का आयोजन पंचायत सरकार भवन में किया गया. बैठक में पंचायत सचिव अवध कुमार की देखरेख में पंचायत की कई योजनाओं का प्रस्ताव में लाया गया. इस दौरान ठंड को देखते हुए करीब 70 लाचार, विकलांग व वृद्धों में मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा गरम कपड़े का वितरण किया गया. इस संबंध में पंचायत सचिव ने बताया कि गरमे कपड़ा का वितरण सरकारी फंड से नहीं किया गया है. इसके अलावा पिछले दिनों पंचायत की मुखिया के पति स्वर्गीय शहीद अख्तर खां के निधन पर लोगों ने उनकी आत्मा के शांति के लिए एक मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की. इस मौके पर मोहम्मद मोहीउद्दीन अंसारी, महेंद्रनाथ शुक्ला, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, अजय कुमार, सबा परवीन व नासरीन परवीन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version