फल्गु नदी से हटेगा अतक्रिमण व कचरा भी : डीएम
फल्गु नदी से हटेगा अतिक्रमण व कचरा भी : डीएमअतिक्रमणकारियों के घरों के बिजली कनेक्शन काटने के लिए इंडिया पावर को दी गयी सूचीमुख्य संवाददाता, गयाफल्गु नदी व गया शहर से अतिक्रमण हटाने काे लेकर डीएम कुमार रवि सख्त नजर आये. इन मुद्दाें काे लेकर समाहरणालय में शुक्रवार काे उनकी अध्यक्षता में अधिकारियाें की एक […]
फल्गु नदी से हटेगा अतिक्रमण व कचरा भी : डीएमअतिक्रमणकारियों के घरों के बिजली कनेक्शन काटने के लिए इंडिया पावर को दी गयी सूचीमुख्य संवाददाता, गयाफल्गु नदी व गया शहर से अतिक्रमण हटाने काे लेकर डीएम कुमार रवि सख्त नजर आये. इन मुद्दाें काे लेकर समाहरणालय में शुक्रवार काे उनकी अध्यक्षता में अधिकारियाें की एक बैठक हुई. डीएम ने निर्देश दिया कि फल्गु नदी के दाेनाें किनाराें से अविलंब अतिक्रमण हटा कर कचरे हटाये जायें. उन्हाेंने ड्राइव चलाकर एक सप्ताह के अंदर फल्गु नदी का सीमांकन कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने से पहले लाेगाें के बिजली कनेक्शन काट दें.डीएम ने गांधी मैदान से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही, गया शहर के विभिन्न सड़कों, फुटपाथों व तालाबों के किनारे किये गये अतिक्रमण काे हटाने का निर्देश दिया. सदर अनुमंडल पदाधिकारी काे निर्देश दिया कि साप्ताहिक कार्य याेजना के तहत चिह्नित कर अतिक्रमण हटायें. डीएम ने गया नगर व मानपुर अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित कर अतिक्रमणकारियाें काे नाेटिस भेजें. सीमांकन किये गये स्थानाें पर पिलर लगायें. इंडिया पावर के अधिकारियाें काे हिदायत दी गयी कि कब्जाधारियाें के बिजली कनेक्शन काट दिये जायें. इसके लिए जिला प्रशासन की आेर से इंडिया पावर काे 351 कब्जाधारियाें की सूची बिजली कनेक्शन काटने के लिए उपलब्ध करायी गयी है. डीएम ने अतिक्रमण हटाने के लिए सिटी डीएसपी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के लिए एसएसपी काे निर्देश दिया. नगर आयुक्त विजय कुमार काे फल्गु नदी से कचरा हटाने का निर्देश दिया. उन्हाेंने फल्गु में गिर रहे मनसरवा नाले के पानी की भी समीक्षा की. आयुक्त ने बताया कि निगम द्वारा मनसरवा नाले के लिए टेंडर निकाला जा चुका है. 30 दिसंबर काे टेंडर खाेला जायेगा. इसके बाद जल्द ही काम शुरू किये जायेंगे.