दहेज प्रताड़ना में पति समेत ससुरालवालों पर प्राथमिकी
दहेज प्रताड़ना में पति समेत ससुरालवालों पर प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला मुहल्ले की रहनेवाली महिला ने लगाया आरोपमानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला मुहल्ले की रहनेवाली रुबी खातून उर्फ शबाना खातून ने थाने में आवेदन देकर अपने पति व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. आवेदन […]
दहेज प्रताड़ना में पति समेत ससुरालवालों पर प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला मुहल्ले की रहनेवाली महिला ने लगाया आरोपमानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला मुहल्ले की रहनेवाली रुबी खातून उर्फ शबाना खातून ने थाने में आवेदन देकर अपने पति व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. आवेदन में रुबी खातून ने कहा है कि सात मार्च, 2002 को उसकी शादी नालंदा जिले के इसलामपुर शहर के रहनेवाले सुल्तान उर्फ बिजली के साथ हुई थी. इस दौरान उसके मायकेवालों ने दहेज के रूप में काफी पैसा व सामान दिया था. लेकिन, उसका पति ने बाइक के लिए हमेशा उस पर दबाव डालता था और मायके से पैसा लाने के लिए कहता था. उसके भाई ने इसके लिए 25 हजार रुपये भी दिये, फिर भी सुल्तान द्वारा रुबी के साथ मारपीट की जाती है. इसमें उसकी सास व ननद भी सहयोग करती है. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला की जांच चल रही है.