शक्षिा से ही स्वच्छ समाज की बुनियाद : संजीव श्याम सिंह

शिक्षा से ही स्वच्छ समाज की बुनियाद : संजीव श्याम सिंहफोटो-1,2 दीप जलाते विधान परिषद सदस्य संजीव श्याम सिंह व विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अन्य ठाकुर मुनीश्वरनाथ सिंह प्लस टू विद्यालय का मनाया गया अर्द्धशताब्दी समारोह प्रतिनिधि, टिकारी50 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को ठाकुर मुनीश्वरनाथ सिंह प्लस टू विद्यालय का अर्द्धशताब्दी समारोह मनाया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 12:16 AM

शिक्षा से ही स्वच्छ समाज की बुनियाद : संजीव श्याम सिंहफोटो-1,2 दीप जलाते विधान परिषद सदस्य संजीव श्याम सिंह व विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अन्य ठाकुर मुनीश्वरनाथ सिंह प्लस टू विद्यालय का मनाया गया अर्द्धशताब्दी समारोह प्रतिनिधि, टिकारी50 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को ठाकुर मुनीश्वरनाथ सिंह प्लस टू विद्यालय का अर्द्धशताब्दी समारोह मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल परिसर में स्थापित विद्यालय के संस्थापक ठाकुर मुनीश्वरनाथ सिंह व संस्थापक प्राचार्य शहीद परमेश्वर दयाल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व दीप जला कर किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान व पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों को स्वागत किया. विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को अंग वस्त्र भी प्रदान किया गया. साथ ही, प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने कहा कि किसी भी चैलेंज का मुकाबला शिक्षा के जरिये ही किया जा सकता है. शिक्षा के माध्यम से ही स्वच्छ समाज की बुनियाद डाली जा सकती है. आज से 50 वर्ष पहले जिन्होंने इस विद्यालय की नींव रखीथी, उन महापुरुषों को वह श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. दुनिया के विकसित देशों में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ है. शिक्षा के सहारे इन देशों ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनायी है. आधारभूत संरचना को मजबूत किये बगैर बेहतर शिक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक एेसा साधन है, जिसे मन लगा कर ग्रहण करने पर अलग पहचान बनायी जा सकती है. इसलिए छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा ग्रहण करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर्या प्रसाद सिंह ने की. मौके पर जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी सुनैना कुमारी, योगेंद्र सिंह, विशेश्वर प्रसाद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रशेखर सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष अलखदेव सिंह, प्राचार्य अर्जुन चौधरी, प्राचार्य डॉ बकारउद्दीन, मदन प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद सिंह, सुर्दशन शर्मा उर्फ पुजारी व विजय प्रसाद सिंह आदि लोगों ने समारोह को संबोधित किया. अंत में विद्यालय की प्राचार्य मालती कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. पुरस्कृत होनेवाले छात्र-छात्राएं स्वागत गान®काजल कुमारी, वीणा कुमारी, रितू कुमारचित्रकारी®खुशबू कुमारी, प्रीति कुमारी, दीपक अनुशासन®विवेक राजनियमित उपस्थिति®राजा कुमारदौड़®अमरजीत कुमारगोला फेंक®इमफान आलमभाषण®अभिषेक कुमार (प्रथम), तसलीम अंसारी (द्वितीय), राकेश कुमार (तृतीय)वर्ग में प्रथम®सोनाली कुमारीसंगीत®गौरव कुमार \\\\B

Next Article

Exit mobile version