डीएम से वद्यिुतीकरण कार्य की शिकायत

डीएम से विद्युतीकरण कार्य की शिकायत टिकारी. विद्युत उपभोक्ता संघ, टिकारी ने डीएम को आवेदन देकर ग्रामीण व शहरी विद्युतीकरण में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायत की है. आवेदन में कहा गया है कि इन दिनों टिकारी के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विद्युतीकरण का कार्य हो रहा है. लेकिन, प्राक्कलन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 12:33 AM

डीएम से विद्युतीकरण कार्य की शिकायत टिकारी. विद्युत उपभोक्ता संघ, टिकारी ने डीएम को आवेदन देकर ग्रामीण व शहरी विद्युतीकरण में ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही की शिकायत की है. आवेदन में कहा गया है कि इन दिनों टिकारी के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विद्युतीकरण का कार्य हो रहा है. लेकिन, प्राक्कलन के अनुसार बिजली पोल नहीं गाड़े जा रहे है. प्राक्कलन के अनुसार, बिजली पोल गाड़ने के लिए पांच फुट तीन इंच का गड्ढा कर दो फुट छह इंच का कंक्रीटीकरण करना है, लेकिन मात्र ढाई से तीन फुट गड्ढा कर उसमें पोल डाले जा रहे हैं और क्रंकीट के बजाये आसपास की मिट्टी भर कर पोल खड़ा कर तार टांगे जा रहे हैं, जिससे कभी भी घटना हो सकती है. संघ ने डीएम से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में विद्युत उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष लाल कुमार, छोटू मियां, मुकेश विद्यार्थी, सोनू कुमार व रणजीत कुमार आदि लोगों के हस्ताक्षर हैं.

Next Article

Exit mobile version