रालोसपा ने विधि-व्यवस्था पर जतायी नाराजगी
गया. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) की महिला शाखा के सदस्यों ने बैठक कर विधि-व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है. बैठक में महिला जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह यादव ने कहा कि जिले में आम लोगों के साथ पुलिस के व्यवहार में काफी परिवर्तन आ गया है. पुलिस द्वारा आमजन के साथ दुर्व्यवहार व पीट-पीट कर हत्या […]
गया. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) की महिला शाखा के सदस्यों ने बैठक कर विधि-व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है. बैठक में महिला जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह यादव ने कहा कि जिले में आम लोगों के साथ पुलिस के व्यवहार में काफी परिवर्तन आ गया है. पुलिस द्वारा आमजन के साथ दुर्व्यवहार व पीट-पीट कर हत्या कर देना आम बात हो गयी है.
सुजीत कुमार की पुलिस द्वारा हत्या किया जाना, अतरी के पचरुखिया निवासी विजय सिंह के बेटे चंदन कुमार के लापता होने, वजीरगंज के बैरिया गांव निवासी व्यवसायी को रंगदारी के नाम पर हत्या व घर उड़ाने की धमकी मिलने की घटना की जानकारी से अवगत होने के बाद भी पुलिस शांत है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द अगवा चंदन की वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाये.