सास-ससुर ने ली पतोहू की जानकोठी के एकंबा-बागेवार की घटनामृतका की मां की शिकायत पर सास-ससुर गिरफ्तारफोटो- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज से इलाज करा कर जेल ले जाती पुलिस.प्रतिनिधि, इमामगंजकोठी थाना क्षेत्र के एकंबा–बागेवार गांव में शुक्रवार की रात ससुर व सास ने मिल कर अपनी ही पुत्रवधू (पताेहू)को लाठी–डंडे से पीट–पीट कर मार डाला. थानाध्यक्ष मो क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि ससुर रामदेव यादव व सास फुलवा देवी अपनी 28 वर्षीया पुत्रवधू सोना देवी के साथ मारपीट करते रहते थे. शुक्रवार की रात दोनों ने मिल कर लाठी-डंडे से इतना मारा-पीटा कि उसकी मौत हो गयी.उन्होंने बताया कि मृतका का मायका इमामगंज थाना क्षेत्र बगेया गांव में है. मायकेवालों को इस घटना की सूचना मिल गयी. वहां से आये दर्जनों लोगों ने ससुर रामदेव यादव को पकड़ कर जम कर धुन दिया और मामले की सूचना पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया.इधर, मृतका की मां लक्ष्मीनिया देवी ने ससुर व सास के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि उनकी बेटी का ससुर उसके खिलाफ गलत नीयत रखता था. इसे लेकर वह हमेशा मारता-पीटता भी था. पुलिस आरोप की जांच-पड़तात में जुट गयी है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. उधर, मृतका के मायकेवालों से मार खाकर जख्मी हुए ससुर रामदेव यादव का पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज में इलाज करा कर जेल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पति मनोज यादव कहीं बाहर काम करता है. उसके दो बच्चे भी हैं.
सास-ससुर ने ली पतोहू की जान
सास-ससुर ने ली पतोहू की जानकोठी के एकंबा-बागेवार की घटनामृतका की मां की शिकायत पर सास-ससुर गिरफ्तारफोटो- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज से इलाज करा कर जेल ले जाती पुलिस.प्रतिनिधि, इमामगंजकोठी थाना क्षेत्र के एकंबा–बागेवार गांव में शुक्रवार की रात ससुर व सास ने मिल कर अपनी ही पुत्रवधू (पताेहू)को लाठी–डंडे से पीट–पीट कर मार डाला. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement