बच्चों की मौत के मामले में दो कांस्टेबुल सस्पेंड
बच्चों की मौत के मामले में दो कांस्टेबुल सस्पेंड गया. ट्रैक्टर से कुचल कर दो बच्चों के मारे जाने के मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने घटना के वक्त रामशिला मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात दो कांस्टेबुलों शंभुशरण पाठक व बिंदेश्वर रजक को निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने नो इंट्री में ट्रैक्टर के प्रवेश […]
बच्चों की मौत के मामले में दो कांस्टेबुल सस्पेंड गया. ट्रैक्टर से कुचल कर दो बच्चों के मारे जाने के मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने घटना के वक्त रामशिला मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात दो कांस्टेबुलों शंभुशरण पाठक व बिंदेश्वर रजक को निलंबित कर दिया है. एसएसपी ने नो इंट्री में ट्रैक्टर के प्रवेश को लेकर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही, ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा है. बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि शिबू के घरवालों को 20 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिये गये हैं. साथ ही, हादसे में मारे गये छोटा भीम के परिजनों को उनके जगह पर मुआवजा मिल सके, इसकी अनुशंसा की जायेगी. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर दिलीप मांझी को भी मुआवजा मिलेगा, इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है.पार्षद ने की 10 लाख रुपये मुआवजे की मांगस्थानीय पार्षद अनीता अनु व जदयू नेता दीपक कुमार दीपू ने घटना पर दु:ख जताया है. जिलाधिकारी से दोनों मृत बच्चों के परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है.