याद किये गये काकोरी के शहीद

याद किये गये काकोरी के शहीदफोटो: श्रद्धांजलि सभा में शामिल एआइएसएफ कार्यकर्तासंवाददाता, गयागया कॉलेज मानविकी भवन के पास एआइएसएफ कार्यकर्ताओं ने एक सभा आयोजित कर पंडित रामप्रसाद बिस्मिल व अशफाक उल्लाह खान को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर एअाइएसएफ प्रदेश अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल व अशफाक उल्लाह खान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 11:45 PM

याद किये गये काकोरी के शहीदफोटो: श्रद्धांजलि सभा में शामिल एआइएसएफ कार्यकर्तासंवाददाता, गयागया कॉलेज मानविकी भवन के पास एआइएसएफ कार्यकर्ताओं ने एक सभा आयोजित कर पंडित रामप्रसाद बिस्मिल व अशफाक उल्लाह खान को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर एअाइएसएफ प्रदेश अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल व अशफाक उल्लाह खान की जोड़ी भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. इनकी शहादत जन्म-जन्मांतर तक याद की जायेगी. आज देश में अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए कई राजनीतिक दल सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं. देश के हर नागरिक को इस जोड़ी को याद करना चाहिए. मगध विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कुमार जितेंद्र ने कहा कि देश में इन शहीदों के अापसी तालमेल से सीखने का समय आ गया है.

Next Article

Exit mobile version