जनप्रतिनिधियों का होगा नागरिक अभिनंदन

जनप्रतिनिधियों का होगा नागरिक अभिनंदनटिकारी. टोलासेवक, तालिमी मरकज व आंबेडकर विचार मंच के तत्वावधान में रविवार को महिला महाविद्यालय के प्रांगण में बेलागंज विधानसभा के विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, टिकारी विधायक अभय कुशवाहा, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष डाॅ हुलेश मांझी, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सत्येंद्र गौतम मांझी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 12:01 AM

जनप्रतिनिधियों का होगा नागरिक अभिनंदनटिकारी. टोलासेवक, तालिमी मरकज व आंबेडकर विचार मंच के तत्वावधान में रविवार को महिला महाविद्यालय के प्रांगण में बेलागंज विधानसभा के विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, टिकारी विधायक अभय कुशवाहा, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, राज्य महादलित आयोग के अध्यक्ष डाॅ हुलेश मांझी, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सत्येंद्र गौतम मांझी, मगध को-ऑपरेटिव बैंक गया के अरविंद कुमार वर्मा, जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ बिहार पटना के सचिव विनोद कुमार जया सहित अन्य कार्यकर्ताओं का नागरिक अभिनंदन होगा. इसकी जानकारी बिहार प्रदेश टोलासेवक संघ के संगठन सचिव बलिराम कुमार चौधरी ने बयान जारी कर दी.धान अधिप्राप्ति को लेकर 22 को बैठकटिकारी. धान अधिप्राप्ति को लेकर अनुमंडलस्तरीय बैठक 22 दिसंबर को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में होगी. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के कोंच, गुरारू, परैया व टिकारी प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष, सीओ व बीडीओ शामिल होंगे. इसकी जानकारी एसडीओ दिनेश कुमार ने दी.प्रांतीय अधिवेशन में टिकारी से 10 छात्र होंगे शामिलटिकारी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, टिकारी इकाई की एक बैठक हुई. बैठक में 27 से 30 दिसंबर तक बेगूसराय में होनेवाले प्रांतीय अधिवेशन के लिए चर्चा की गयी. चर्चा में बताया गया कि टिकारी से 10 छात्रों को अधिवेशन में भेजा जायेगा. बैठक में प्रांत अधिवेशन से पूर्व महिला महाविद्यालय, राज इंटर स्कूल में इकाई गठन पर भी चर्चा हुई. इकाई गठन में छात्राओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी, 12 जनवरी को विवेकानंद की जयंती पर कॉलेजों व स्कूलों में प्रतियोगिता कार्यक्रम, निबंध, लेखन, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता आयोजित किये जाने पर बल दिया गया. बैठक की अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष विकांत पांडेय ने की. इस मौके पर जिला संयोजक अमित कुमार छोटी, नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, कॉलेज मंत्री गुड्डू कुमार व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version