वजीरगंज में नवसाक्षरों के लिए अक्षर मेला कल

वजीरगंज में नवसाक्षरों के लिए अक्षर मेला कल वजीरगंज. प्रखंड क्षेत्र के 13 संकुल संसाधन केंद्र्रों पर आगामी 21 दिसंबर को नवसाक्षरों के लिए अक्षर मेले का आयोजन किया जायेगा. केआरपी कुसुम माथुरी व कार्यक्रम समन्वयक शिवानी कुमारी ने बताया कि अक्षर मेले की तैयारी को लेकर नवसाक्षरों के बीच जानकारी देने के लिए प्रेरकों, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 12:01 AM

वजीरगंज में नवसाक्षरों के लिए अक्षर मेला कल वजीरगंज. प्रखंड क्षेत्र के 13 संकुल संसाधन केंद्र्रों पर आगामी 21 दिसंबर को नवसाक्षरों के लिए अक्षर मेले का आयोजन किया जायेगा. केआरपी कुसुम माथुरी व कार्यक्रम समन्वयक शिवानी कुमारी ने बताया कि अक्षर मेले की तैयारी को लेकर नवसाक्षरों के बीच जानकारी देने के लिए प्रेरकों, टोलासेवकों व तालीमी मरकजों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया. मेले की सफलता को लेकर 20 दिसंबर को सभी साक्षरताकर्मी व स्वयंसेवकों को जरूरी जानकारी दी जायेगी. शराबबंदी की घोषणा पर मुख्यमंत्री को बधाईवजीरगंज. अगले साल एक अप्रैल से पूरे राज्य में शराबबंदी की घोषणा पर वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी है. बधाई देनेवालों में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य विनोद शर्मा, मोहम्मद आरिफ, डाॅ एसएम नाजीमी, डाॅ जहांगीर, अरविंद कुमार, उपमुखिया सतीश कुशवाहा, मिथिलेश शर्मा, राजेंद्र नोनिया, शशिभूषण शर्मा व विजय ठाकुर आदि शामिल हैं. शिव मंदिर में प्रवचन व भजन का आयोजनवजीरगंज. स्थानीय शिव मंदिर में शनिवार को ‘शिव आज भी गुरु है’ विषय पर मार्गदर्शक साहिब हरिनंदनजी व दीदी नीलम आनंद द्वारा प्रवचन व भजन का आयोजन किया गया. इस दौरान भाई राजेंद्रजी ने कहा कि शिव की अाराधना कर लौकिक व परलौकिक जीवन में शांति पायी जा सकती है. इस मौके पर सुधीरजी, उमेशजी, श्याम सुंदरजी, कमलाजी, कुसुम देवी, बेबी कुमारी, लखनजी, उदीतजी व रंजू कुमारी आदि मौजूद थे. वजीरगंज में भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना 29 को वजीरगंज. प्रखंड क्षेत्र की जनसमस्याओं व वजीरगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बैनर तले आगामी 29 दिसंबर को धरना दिया जायेगा. यह निर्णय माकपा नेता शंभुशरण शर्मा के आवास पर आयोजित अंचल कमेटी की बैठक में लिया गया. काॅमरेड उदय शंकर दास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व सांसद रामाश्रय प्रसाद व कांग्रेसी नेता रामाधार सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर देवकी दास, रामचंद्र मांझी, कपिल मांझी, ललित दास, किशोरी शर्मा व कुलेश्वरी देवी आदि मौजूद थे. मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण 21 व 22 कोवजीरगंज. पुनावां गांव के रहनेवाले कृषि विभाग के प्रशिक्षक सूर्यदेव प्रसाद के मशरूम उत्पादन केंद्र में 20 दिसंबर को राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा (समस्तीपुर) के कृषि वैज्ञानिक डाॅ दयाराम आ सकते हैं. डॉ दयाराम मशरूम की खेती के बारे जानकारी ले सकते हैं. सूर्यदेव प्रसाद ने बताया कि मशरूम का उत्पादन बढ़ाने के लिए जारी अभियान के तहत आगामी 21 व 22 दिसंबर को पुनावां में आत्मा के पदाधिकारियों की देखरेख में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें वजीरगंज व खिजरसराय के 60 किसान शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version