दुर्गियाना एक्सप्रेस में छात्रों का कब्जा
गया : हावड़ा की ओर से जंकशन से होकर मुगलसराय जानेवाली विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में शनिवार को परीक्षार्थियों की भीड़ रही. शनिवार की शाम कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357) ट्रेन को गया जंकशन पर रुकते ही हजारों की संख्या में रहे एसएससी की परीक्षा देनेवाले छात्रों ने आरक्षित सीटों पर कब्जा जमा लिया. रेल सूत्रों के […]
गया : हावड़ा की ओर से जंकशन से होकर मुगलसराय जानेवाली विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में शनिवार को परीक्षार्थियों की भीड़ रही. शनिवार की शाम कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357) ट्रेन को गया जंकशन पर रुकते ही हजारों की संख्या में रहे एसएससी की परीक्षा देनेवाले छात्रों ने आरक्षित सीटों पर कब्जा जमा लिया.
रेल सूत्रों के अनुसार, कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस अपने समय से एक घंटा विलंब से साढ़े छह की जगह साढ़े सात बजे शाम में गया जंकशन पर पहुंचते ही प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
भीड़ को नियंत्रण करने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय व आरपीएसएफ के जवानों ने छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया और आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को सीट पर बैठाया. इस ट्रेन के कई आरक्षित रेल यात्रियों को ट्रेन छूट जाने के कारण टिकट भी रद्द करवाना पड़ा.
रविवार को एसएससी की परीक्षा वाराणसी व इलाहाबाद सहित अन्य राज्यों में है. इसलिए छात्रों की भीड़ महाबोधि एक्सप्रेस में भी दिल्ली जानेवाले छात्रों की भीड़ रही. जंकशन पर आरपीएफ व आरपीएसएफ के जवान द्वारा जंकशन पर लगातार आने-जानेवाले परीक्षार्थियों पर नियंत्रण रखा जा रहा है. वहीं, आरपीएफ द्वारा तलाशी व जांच अभियान भी चलाया जा रहा है.