गाड़ी में लगी आग, कूद कर भागे यात्री
गाड़ी में लगी आग, कूद कर भागे यात्रीखिजरसराय. महमदपुर गांव के पास यात्रियों से भरे एक मैजिक वैन में आग लग गयी. इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. सभी यात्री कूद कर इधर-उधर भागे. देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह जल गयी. जानकारी के अनुसार, मैजिक टेटुआ से सवारी लेकर खिजरसराय जा रहा था. इसी […]
गाड़ी में लगी आग, कूद कर भागे यात्रीखिजरसराय. महमदपुर गांव के पास यात्रियों से भरे एक मैजिक वैन में आग लग गयी. इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. सभी यात्री कूद कर इधर-उधर भागे. देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह जल गयी. जानकारी के अनुसार, मैजिक टेटुआ से सवारी लेकर खिजरसराय जा रहा था. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गयी. मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया. वाहन मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी.