अदई में आग लगने से सैकड़ों बोझे धान राख
अदई में आग लगने से सैकड़ों बोझे धान राख कोंच. अदई गांव के किसान मिथिलेश शर्मा के खलिहान मे शनिवार की रात आग लग गयी. इससे करीब एक हजार धान के बोझे व पांच हजार नेवारी जल कर खाक हो गये. इस मामले में मिथिलेश शर्मा ने कोंच थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला […]
अदई में आग लगने से सैकड़ों बोझे धान राख कोंच. अदई गांव के किसान मिथिलेश शर्मा के खलिहान मे शनिवार की रात आग लग गयी. इससे करीब एक हजार धान के बोझे व पांच हजार नेवारी जल कर खाक हो गये. इस मामले में मिथिलेश शर्मा ने कोंच थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शिकायत मिलने पर काेंच थाने की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. श्री शर्मा ने बताया कि सांसद, विधायक व अंचल अधिकारी से मदद की मांग की है. थानाध्यक्ष नीलकमल ने बताया कि आग लगने का कारण जानने की कोशिश की जा रही है. सदस्यता अभियान को दें आंदोलन का रूपकोंच. भारतीय जनता पार्टी के कोंच मंडल की बैठक सुनील शर्मा के आवास पर रविवार को हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मिथिलेश पाठक ने की. बैठक में सदस्यता अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाने का संकल्प लिया गया. भाजपा नेताओं ने कहा कि धान क्रय में कोताही, डीजल अनुदान में देरी, बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार पर लापरवाही की गयी, तो आंदोलन किया जायेगा. बैठक में सुनील शर्मा, संजय कुमार, वशिष्ठ नारायण शर्मा व अन्य मौजूद थे.