profilePicture

किसानों ने जाने कम मेहनत में आधुनिक खेती के गुर

किसानों ने जाने कम मेहनत में आधुनिक खेती के गुरवजीरगंज. किसानों के सशक्तीकरण को लेकर जीविका द्वारा गेहूं व सब्जी की बुआई को लेकर एसइडब्ल्यू के यमुना प्रसाद कुशवाहा की देखरेख में वीआरपी विलेज रिसोर्स पर्सन द्वारा 27 गांवों में प्रशिक्षण दिया गया. वजीरगंज क्षेत्र के कुर्किहार, नौडीहा खुर्द, भरेती, घुरियावां, बैलो, पुनावां, ओरैल, सिंघौरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 10:25 PM

किसानों ने जाने कम मेहनत में आधुनिक खेती के गुरवजीरगंज. किसानों के सशक्तीकरण को लेकर जीविका द्वारा गेहूं व सब्जी की बुआई को लेकर एसइडब्ल्यू के यमुना प्रसाद कुशवाहा की देखरेख में वीआरपी विलेज रिसोर्स पर्सन द्वारा 27 गांवों में प्रशिक्षण दिया गया. वजीरगंज क्षेत्र के कुर्किहार, नौडीहा खुर्द, भरेती, घुरियावां, बैलो, पुनावां, ओरैल, सिंघौरा, ईंचुआ, सिकंदरपुर, बिच्छा, रेंगना, अमैठी, आरोपुर, मदरडीह, जोधीबिगहा व मचलबिगहा आदि गांव के किसानों को श्रीविधि का प्रशिक्षण देकर खेती में कम सिंचाई, कम पूंजी व कम मेहनत के सहारे आधुनिक तकनीक के बल पर रसायनमुक्त जैविक खेती पर बल दिया. प्रशिक्षण का जीविका पदाधिकारी एसी राजीव कुमार व अन्य ने निरीक्षण किया. अक्षर आंचल योजना के प्रशिक्षण को लेकर बैठकवजीरगंज. प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में रविवार को 21 दिसंबर होनेवाला अक्षर आंचल योजना के प्रशिक्षण को लेकर बैठक हुई. सभी नवसाक्षरों के बीच अक्षर मेले की तैयारी को लेकर केआरपी कुसुम माथुरी की देखरेख में प्रशिक्षण दिया गया. नवसाक्षरों के बीच मेले से संबंधित सामग्री भी बांटे गये.

Next Article

Exit mobile version