मां-बेटे की हत्या में मुख्य आरोपित समेत चार धराये

मां-बेटे की हत्या में मुख्य आरोपित समेत चार धरायेबोधगया के परेवा गांव के पास फल्गु नदी से चार हथियार व पांच कारतूस भी बरामदभदेजा गांव में विशेष बल की तैनाती, पुलिस ने गश्ती तेज की शीघ्र गिरफ्तार होंगे हत्याकांड के सभी आरोपित : थानाध्यक्षप्रतिनिधि, मानपुरगया जिला स्थित मानपुर के भदेजा गांव में मां-बेटे की हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 11:14 PM

मां-बेटे की हत्या में मुख्य आरोपित समेत चार धरायेबोधगया के परेवा गांव के पास फल्गु नदी से चार हथियार व पांच कारतूस भी बरामदभदेजा गांव में विशेष बल की तैनाती, पुलिस ने गश्ती तेज की शीघ्र गिरफ्तार होंगे हत्याकांड के सभी आरोपित : थानाध्यक्षप्रतिनिधि, मानपुरगया जिला स्थित मानपुर के भदेजा गांव में मां-बेटे की हत्या के मामले में मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मुख्य आरोपित अशोक पासवान सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही, उनकी निशानदेही पर फल्गु नदी से कुछ हथियार भी बरामद किये हैं. पुलिस चारों लोगोें से पूछताछ कर रही है. पता चला है कि बोधगया थाना क्षेत्र के परेवा गांव के पास फल्गु नदी में चार हथियार व पांच कारतूस छिपा कर रखे गये थे. पुलिस घटना के बाद से लगातार छापेमारी कर रही है. इसमें टनकुप्पा, बोधगया, गया शहर के अलावा परैया में छापेमारी की गयी है. अलग-अलग जगहों से चार लोगों को गिरफ्तार गया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष का दावा है कि जल्द ही सभी नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि भदेजा गांव में विशेष बल की तैनाती की गयी है. गश्ती भी तेज कर दी गयी है. छापेमारी जारी है. गौरतलब है कि भदेजा गांव में डेढ़ फुट जमीन के विवाद में विगत शुक्रवार की रात गोली मार कर 45 वर्षीय तपेश्वरी देवी व उनके बेटे 18 वर्षीय दीपक कुमार की हत्या कर दी गयी थी. अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में तपेश्वरी देवी के पति लक्ष्मी पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में परिजनों ने पड़ोसी अशोक पासवान सहित 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version