भाजपा ने संगठन मजबूती पर दिया बल
भाजपा ने संगठन मजबूती पर दिया बलफोटो मानपुर 02 – खांजहांपुर सामुदायिक भवन में बैठक करते भाजपा नेता व कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, मानपुरनगर निगम वार्ड-47 के खांजहांपुर सामुदायिक भवन में रविवार को भाजपा मानपुर नगर अध्यक्ष बाला सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार पर चर्चा हुई. नेताओं […]
भाजपा ने संगठन मजबूती पर दिया बलफोटो मानपुर 02 – खांजहांपुर सामुदायिक भवन में बैठक करते भाजपा नेता व कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, मानपुरनगर निगम वार्ड-47 के खांजहांपुर सामुदायिक भवन में रविवार को भाजपा मानपुर नगर अध्यक्ष बाला सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार पर चर्चा हुई. नेताओं ने वार्ड-47 में संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. बैठक में भदेजा हत्याकांड की निंदा की गयी. भाजपाइयों ने राज्य सरकार के कार्यकलाप पर प्रश्नचिह्न उठाते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगे. भदेया के पीड़ित परिवार के सदस्य संतोष कुमार को सरकारी नौकरी दी जाये. बैठक में अनुसूचित जाति मोरचा के नेता प्रमोद कुमार चौधरी, विक्रमादित्य सिंह कुशवाहा, दिलीप तांती, लोहा सिंह, सूर्यदेव प्रसाद, शिवपूजन प्रसाद, प्रेमनारायण व दीपक स्वर्णकार आदि मौजूद थे.