सेवतर के पास ब्रिटिशकालीन पुल टूटा, आवागमन बाधित
सेवतर के पास ब्रिटिशकालीन पुल टूटा, आवागमन बाधितफोटो- 01 टूटा हुआ पुल.डेढ़ साै गांवाें के लाेगाें काे आने-जाने में होगी दिक्कतसेवतर के दुकानदारों को व्यापार में नुकसान होने का सता रहा डरप्रतिनिधि, मोहड़ा मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र के सेवतर-जमुआवां मुख्य मार्ग पर सेवतर बाजार की दक्षिण दिशा मंगुरा नदी में बना ब्रिटिशकालीन पुल शनिवार की रात […]
सेवतर के पास ब्रिटिशकालीन पुल टूटा, आवागमन बाधितफोटो- 01 टूटा हुआ पुल.डेढ़ साै गांवाें के लाेगाें काे आने-जाने में होगी दिक्कतसेवतर के दुकानदारों को व्यापार में नुकसान होने का सता रहा डरप्रतिनिधि, मोहड़ा मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र के सेवतर-जमुआवां मुख्य मार्ग पर सेवतर बाजार की दक्षिण दिशा मंगुरा नदी में बना ब्रिटिशकालीन पुल शनिवार की रात भारी वाहन के पार होने के दौरान टूट गया, जिससे यातायात बाधित हो गया. सेवतर के दुकानदार सत्येंद्र यादव, बैजू कुमार, रामविलास यादव, रमेश राम व मुन्ना साव ने बताया कि पुल टूटने के कारण आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. साथ ही, बड़े यात्री वाहन के नहीं चलने पर व्यापार में नुकसान होने की आशंका है. इधर, क्षेत्र के लोगों ने बताया कि पुल टूटने के कारण अब सेवतर न जाकर दूसरे बाजार का रुख करना पड़ रहा है. पुल टूटने से करीब डेढ़ साै गांवाें के लाेगाें काे आने-जाने में दिक्कत हाेगी. अरई व जोता सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों को वजीरगंज और रिउसा, दरियापुर, मालती व करमचक के लोगों को राजगीर जाने में परेशानी होगी़