जंकशन के नो पार्किंग जोन से ऑटो जब्त
जंकशन के नो पार्किंग जोन से ऑटो जब्तगया. आरपीएफ की टीम ने रविवार को गया जंकशन के बाहरी परिसर स्थित नो-पार्किंग जोन से एक ऑटो जब्त किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि जंकशन के मोटरसाइकिल व ऑटो स्टैंड में तलाशी व जांच की गयी. इस दौरान नो पार्किंग जोन से एक ऑटो को […]
जंकशन के नो पार्किंग जोन से ऑटो जब्तगया. आरपीएफ की टीम ने रविवार को गया जंकशन के बाहरी परिसर स्थित नो-पार्किंग जोन से एक ऑटो जब्त किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि जंकशन के मोटरसाइकिल व ऑटो स्टैंड में तलाशी व जांच की गयी. इस दौरान नो पार्किंग जोन से एक ऑटो को जब्त किया गया. जब्त ऑटो पर रेलवे एक्ट के तहत कांड दर्ज है. ऑटो के मालिक का पता लगाया जा रहा है.