जंकशन के आरक्षण काउंटर से दो दलाल गिरफ्तार

जंकशन के आरक्षण काउंटर से दो दलाल गिरफ्तारगया. मुगलसराय रेलमंडल मुख्यालय के सीआइबी निरीक्षक संजय वर्मा के निर्देश पर रविवार को जंकशन के आरक्षण काउंटर पर सीआइबी की एक टीम ने छापेमारी की. इसमें दो दलालों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ के असूचना विभाग(सीआइबी) एएसआइ हरिनाथ प्रसाद ने दोनों दलालों को आरपीएफ पोस्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 12:03 AM

जंकशन के आरक्षण काउंटर से दो दलाल गिरफ्तारगया. मुगलसराय रेलमंडल मुख्यालय के सीआइबी निरीक्षक संजय वर्मा के निर्देश पर रविवार को जंकशन के आरक्षण काउंटर पर सीआइबी की एक टीम ने छापेमारी की. इसमें दो दलालों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ के असूचना विभाग(सीआइबी) एएसआइ हरिनाथ प्रसाद ने दोनों दलालों को आरपीएफ पोस्ट के हवाले कर दिया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि दलालों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दलालों में एक डेल्हा थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी का संदीप कुमार व दूसरा वजीरगंज थाना क्षेत्र का धर्मेंद्र कुमार है. उनके पास से दूसरे के नाम का आरक्षण टिकट, सादा फॉर्म, करीब चार हजार रुपये व दो मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. छापेमारी टीम में आरपीएफ सीआइबी के सुमन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार मिश्र व अन्य शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version