नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प

गया: नेहरू युवा केंद्र के तहत शैक्षणिक व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को एकता युवा संगठन,खरखुरा के बैनर तले किया गया.किसान शिशु निकेतन,खरखुरा में कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी शिववचन सिंह,दिलचंद्र प्रसाद,वीरेंद्र प्रसाद योगाचार्य,शशि भूषण योगाचार्य,सुबोध कुमार,सुरेंद्र तिवारी ने किया.इस दौरान‘नशा क्या,क्यों व उसके दुष्परिणाम’विषय पर चर्चा में शिववचन सिंह ने युवक-युवतियों को नशामुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2013 10:12 AM

गया: नेहरू युवा केंद्र के तहत शैक्षणिक व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को एकता युवा संगठन,खरखुरा के बैनर तले किया गया.किसान शिशु निकेतन,खरखुरा में कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी शिववचन सिंह,दिलचंद्र प्रसाद,वीरेंद्र प्रसाद योगाचार्य,शशि भूषण योगाचार्य,सुबोध कुमार,सुरेंद्र तिवारी ने किया.इस दौरान‘नशा क्या,क्यों व उसके दुष्परिणाम’विषय पर चर्चा में शिववचन सिंह ने युवक-युवतियों को नशामुक्त समाज बनाने के गुर बताये.

इस मौके पर कोरमा निवासी कुणाल कुमार, खरखुरा निवासी मिथिलेश कुमार, जयराम प्रसाद व रूपेश कुमार ने भी अपने विचार रखे. इसके पहले चंदौती प्रखंड के विभिन्न युवा क्लबों के सदस्यों ने प्रभातफेरी निकाल कर नशामुक्त समाज बनाने के लिए जागरूक किया.

मौके पर सैकड़ों युवक-युवतियों ने नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रूपेश कुमार ने की व मंच का संचालन गुलशन कुमार ने किया. कार्यक्रम में गणोश कुमार, संतोष कुमार, रामानंद प्रसाद, बबलू कुमार, धीरज कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version