14 दिनों में 59 हजार श्रद्धालु पहुंचे
बोधगया: महाबोधि मंदिर के दर्शन करनेवालों की संख्या बढ़ती जा रही है. पर्यटन सीजन होने के कारण देशी व विदेशी दोनों तरह के श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ गयी है. महाबोधि मंदिर परिसर का भ्रमण करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की जानकारी प्राप्त करने के लिए पिछले 15 नवंबर से बीटीएमसी ने नि:शुल्क प्रवेश टिकट […]
बोधगया: महाबोधि मंदिर के दर्शन करनेवालों की संख्या बढ़ती जा रही है. पर्यटन सीजन होने के कारण देशी व विदेशी दोनों तरह के श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ गयी है. महाबोधि मंदिर परिसर का भ्रमण करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की जानकारी प्राप्त करने के लिए पिछले 15 नवंबर से बीटीएमसी ने नि:शुल्क प्रवेश टिकट की सुविधा उपलब्ध करायी है. इसमें देशी व विदेशी श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रंग के टिकट उपलब्ध हैं.
टिकट बांटने वाले संजीव कुमार के अनुसार, 15 से 28 नवंबर तक 44 हजार भारतीय व 15 हजार विदेशी श्रद्धालुओं ने महाबोधि मंदिर का भ्रमण किया. उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में मंदिर के दर्शन करनेवालों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की संभावना है.
दिसंबर महीने से बौद्धों के काग्यू मोनलम व निगमा मोनलम सहित अन्य पूजा समारोह का आयोजन होगा. इसमें काफी संख्या में बौद्ध भिक्षुओं, श्रद्धालुओं व विदेशी पर्यटकों के भी शामिल होने की उम्मीद है.