गया में ”टेक्नोथलॉन” परीक्षा एक बार फिर

गया. छात्र-छात्राओं के तकनीकी कौशल व तार्किक क्षमता परीक्षण के लिए आइआइटी गुवाहाटी के विद्यार्थी इकाई द्वारा ‘टेक्नोथलॉन’ परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2016 को गया में किया जायेगा. आयोजन मंडल के जिला प्रतिनिधि पीयूष जैन व साहिल वर्णवाल ने बताया कि किसी भी विद्यार्थी इकाई द्वारा जांच परीक्षा में टेक्नोथलॉन सबसे बड़ी परीक्षा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:36 AM

गया. छात्र-छात्राओं के तकनीकी कौशल व तार्किक क्षमता परीक्षण के लिए आइआइटी गुवाहाटी के विद्यार्थी इकाई द्वारा ‘टेक्नोथलॉन’ परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2016 को गया में किया जायेगा. आयोजन मंडल के जिला प्रतिनिधि पीयूष जैन व साहिल वर्णवाल ने बताया कि किसी भी विद्यार्थी इकाई द्वारा जांच परीक्षा में टेक्नोथलॉन सबसे बड़ी परीक्षा है.

गत वर्ष यह परीक्षा देश के 250 शहरों में आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया था. इस परीक्षा में कक्षा नौ से लेकर 12 तक के विद्यार्थी शामिल होते हैं.

कक्षा के हिसाब से विद्यार्थियों को दो ग्रुपों में बांटा जाता है. नौ-10 के विद्यार्थी जूनियर स्क्वाड व 11-12 के विद्यार्थी हॉट्स (सीनियर) स्क्वाड कहे जाते हैं. परीक्षा में सफल 50 विद्यार्थियों को आइआइटी गुवाहाटी में टेक्निकल फेस्ट के लिए बुलाया जायेगा. परीक्षा में भाग लेने के लिए जिला प्रतिनिधि से संपर्क कर या दो जनवरी से ऑनलाइन पंजीयन(रजिस्ट्रेशन) किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version