जीतनराम मांझी के रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप

गया : पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी के रिश्तेदाराें पर हत्या का आराेप लगा है. श्री मांझी के नाती के ससुर ने रविवार को अपनी बेटी की हत्या की शिकायत डेल्हा थाने में दर्ज करायी है. इसमें उसके ससुरालवाले आरोपित बनाये गये हैं. लड़की के पिता रामदेव मांझी ने बताया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:37 AM
गया : पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी के रिश्तेदाराें पर हत्या का आराेप लगा है. श्री मांझी के नाती के ससुर ने रविवार को अपनी बेटी की हत्या की शिकायत डेल्हा थाने में दर्ज करायी है. इसमें उसके ससुरालवाले आरोपित बनाये गये हैं.
लड़की के पिता रामदेव मांझी ने बताया है कि उनकी बेटी सोनी कुमारी की शनिवार की रात उनके दामाद विक्की कुमार, ससुर याेगेंद्र प्रसाद, सास सुनैना देवी (वार्ड पार्षद), देवर गुड्डू कुमार व याेगेंद्र प्रसाद के दाेस्त गाेपाल प्रसाद ने हत्या कर साक्ष्य मिटा दिया.
जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने के सुगांव निवासी रामदेव मांझी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी सुनैना देवी के बेटे विक्की से 2008 में हुई थी. सुनैना देवी व उनका परिवार शहर के खरखुरा तरवाना में रहता है. सुनैना देवी इस वार्ड की पार्षद भी हैं.
इस मामले में डेल्हा थानाध्यक्ष ने कहा कि वह इस मामले में अभी कुछ नहीं कह सकते. लड़की के ससुर योगेंद्र प्रसाद पुलिस के संपर्क में हैं, उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनकी पुत्रवधू सोनी कुमारी रात से ही लापता है. वे परिवार सहित उसे खोजने में लगे हैं.
योगेंद्र प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह स्वयं थाने में उपस्थित होकर तमाम जानकारी उपलब्ध करायेंगे. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस योगेंद्र प्रसाद का इंतजार कर रही है. उनका पक्ष लेने के बाद ही आगे की कारर्वाई शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर योगेंद्र प्रसाद थाने में अपनी बात नहीं रखते हैं, तो पुलिस लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version