सिटी एसपी ने की घटनाओं की समीक्षा
गया: सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने बुधवार को अपने कार्यालय में सिटी डीएसपी राकेश कुमार सहित शहरी इलाके व आसपास के थानाध्यक्षों व इंस्पेक्टरों के साथ बैठक कर आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की. इस दौरान सिटी एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को चिट-फंड कंपनियों के विरुद्ध छापेमारी करने, इंदिरा आवास योजना व मनरेगा से संबंधित दर्ज […]
गया: सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने बुधवार को अपने कार्यालय में सिटी डीएसपी राकेश कुमार सहित शहरी इलाके व आसपास के थानाध्यक्षों व इंस्पेक्टरों के साथ बैठक कर आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की.
इस दौरान सिटी एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को चिट-फंड कंपनियों के विरुद्ध छापेमारी करने, इंदिरा आवास योजना व मनरेगा से संबंधित दर्ज मामलों को शीघ्र निबटाने, संगीन अपराधों से जुड़े मामलों में साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन करने, आर्म्स एक्ट के मामलों में स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को सजा दिलाने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.