बक्सुबिगहा में करेंट से युवक झुलसा, हंगामा

बक्सुबिगहा में करेंट से युवक झुलसा, हंगामाआसपास के लोगों ने गया-बोधगया मुख्य मार्ग को आइटीआइ के पास किया जामइंडिया पावर के अधिकारियों व पुलिस के हस्तक्षेप पर सुलझा मामला फोटो- रोहित कुमार 1,2,3,4, सड़क जाम करते लोगसंवाददाता, गयाशहर के केंदुई स्थित बक्सुबिगहा मुहल्ले में सोमवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से एक युवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 11:15 PM

बक्सुबिगहा में करेंट से युवक झुलसा, हंगामाआसपास के लोगों ने गया-बोधगया मुख्य मार्ग को आइटीआइ के पास किया जामइंडिया पावर के अधिकारियों व पुलिस के हस्तक्षेप पर सुलझा मामला फोटो- रोहित कुमार 1,2,3,4, सड़क जाम करते लोगसंवाददाता, गयाशहर के केंदुई स्थित बक्सुबिगहा मुहल्ले में सोमवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. उसकी पहचान मुहल्ले के ही 35 वर्षीय मदन साव के रूप में की गयी है. आसपास के लोगों के सहयोग से उसे एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. पता चला है कि वह अपने घर की छत पर गमले में लगे पौधों में पानी डालने गया था, इसी दौरान छत के ऊपर से गुजरे तार की चपेट में आ गया. इधर, घटना को लेकर बक्सुबिगहा मुहल्ले के लोगों ने गया-बोधगया मुख्य मार्ग को आइटीआइ के पास टायर जला कर जाम कर दिया. इंडिया पावर के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की.सड़क जाम की सूचना मिलते ही इंडिया पावर के असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक चंद्र, विष्णुपद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, बीडीओ संजीव कुमार, वार्ड पार्षद संतोष सिंह व अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से बात की. लोगों का कहना था कि 11 हजार वोल्ट का तार घरों की छतों के ऊपर से गुजरा है. इसे हटाने की कई बार मांग की गयी, लेकिन किसी ने इस पर अमल नहीं किया.इंडिया पावर के असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक चंद्र ने लोगों को आश्वसान दिया कि उनकी समस्याओं को दूर किया जायेगा. उन्होंने घरों की छतों के ऊपर से गुजरे तार को हटाने के लिए दो महीने का समय मांगा. अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग माने और आवागमन सामान्य हो सका. ..तब भी सिर्फ आश्वासन ही मिला थाउल्लेखनीय है कि मदन साव के साले किशोर कुमार की छह माह पहले करेंट की चपेट में आने से मौत हुई थी. उस समय भी लोगों ने तार को हटाने की मांग की थी. लेकिन, उस समय भी आश्वासन के सिवा कुछ नहीं हुआ था.

Next Article

Exit mobile version