गया में विदेश भेजने के नाम पर लाखों ऐंठे

गया में विदेश भेजने के नाम पर लाखों ऐंठेकई युवकों का ले भागा पासपोर्ट भी धनबाद के युवक ने गया के युवकों को ठगा पीड़ितों ने एसएसपी को बताया घटनाक्रम फोटो-21 गया 99-एसएसपी कार्यालय में ठगी से संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे करीमगंज के युवक.वरीय संवाददाता, गयागया शहर स्थित करीमगंज मुहल्ले के बेरोजगार युवकों को विदेशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 11:15 PM

गया में विदेश भेजने के नाम पर लाखों ऐंठेकई युवकों का ले भागा पासपोर्ट भी धनबाद के युवक ने गया के युवकों को ठगा पीड़ितों ने एसएसपी को बताया घटनाक्रम फोटो-21 गया 99-एसएसपी कार्यालय में ठगी से संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे करीमगंज के युवक.वरीय संवाददाता, गयागया शहर स्थित करीमगंज मुहल्ले के बेरोजगार युवकों को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर मोहम्मद नईम खान नामक युवक द्वारा लाखों रुपये की ठगी करने व कई युवकों के पासपोर्ट रख लेने का मामला सोमवार को सामने आया है. ठगी के शिकार युवकों की शिकायत को एसएसपी गरिमा मलिक ने गंभीरता से लिया. उनके निर्देश पर धनबाद जिले के जोकता थाने के (पोस्टऑफिस-सिजुआ-भदरीचक) फतेहपुर मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद नईम खान के विरुद्ध गया के सिविल लाइंस थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी. पता चला है कि मोहम्मद नईम ने गया शहर के करीमगंज मुहल्ले के रहनेवाले 26 युवकों से 12 लाख 13 हजार रुपये की ठगी की है. साथ ही, 12 युवकों के पासपोर्ट रखे हैं. सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. कर्ज व जेवर बेच कर युवकों ने दिये पैसे सिविल लाइंस थाने के न्यू करीमगंज, रोड नंबर पांच के रहनेवाले इतेयाज करीम व उनके साथ एसएसपी कार्यालय आये युवकों ने बताया कि मोहम्मद नईम मूल रूप से धनबाद जिले का है. वह गया शहर के अलीगंज रोड नंबर- नौ में रहनेवाले मोहम्मद सलीम खान के मकान में किराये पर रहता था. करीब छह माह पहले वह करीमगंज व न्यू करीमगंज सहित आसपास के मुहल्लों में रहनेवाले बेरोजगार युवकों को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर अपने झांसे में लिया और उनसे रुपये की मांग की. बेरोजगार युवकों ने कर्ज-महाजन व सोने-चांदी के जेवर बेच या गिरवी रख कर रुपये जुटा कर उसे दे दिये.कई युवक मुंबई एयरपोर्ट से लौटेइतेयाज करीम ने बताया कि ठगी का खुलासा तब हुआ, जब कुछ युवकों को विदेश भिजवाने के लिए वह मुंबई ले गया. लेकिन, वीजा नहीं होने के कारण युवकों को एयरपोर्ट से लौटना पड़ा. इस बात पर युवकों को ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद वे मोहम्मद नईम काे खोजने लगे, तो वह मोबाइल फोन पर अनाप-शनाप बातें करने लगा. खुद को उसने नटवरलाल भी बताया. जब एफआइआर करने की धमकी दी गयी, तो उसकी बीवी ने भी नईम का ही साथ दिया और कई बातें सुनायीं. 12 युवकों का भविष्य भी लटकाइतेयाज करीम ने बताया कि ठग नईम की करतूत से 12 युवकों का भविष्य भी अधर में लटक गया है. इन युवकों के पासपोर्ट भी नईम अपने साथ ले भागा है. इन युवकों में करीमगंज मुहल्ले के रहनेवाले मोहम्मद मरोजउद्दीन, मोहम्मद रासिद, मोहम्मद तसीन हसन, मनजुर हसन, मोहम्मद तौफिक आलम, मोहम्मद अफाक आलम, मोहम्मद हासिका आलम, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद शहनबाद व मोहम्मद जैनुल अाबेदिन हैं.

Next Article

Exit mobile version