18 नवंबर से गायब युवती का नहीं मिला सुराग
18 नवंबर से गायब युवती का नहीं मिला सुरागगया. सिविल लाइंस थाने के स्वराजपुरी रोड स्थित चंद्रवंशी नगर की रहनेवाली 17 वर्षीया एक युवती 18 नवंबर से अपने घर से लापता है. इस मामले में अब तक न पुलिस सुराग जुटा पायी है और न ही घरवालों को कोई जानकारी मिली है. युवती के पिता […]
18 नवंबर से गायब युवती का नहीं मिला सुरागगया. सिविल लाइंस थाने के स्वराजपुरी रोड स्थित चंद्रवंशी नगर की रहनेवाली 17 वर्षीया एक युवती 18 नवंबर से अपने घर से लापता है. इस मामले में अब तक न पुलिस सुराग जुटा पायी है और न ही घरवालों को कोई जानकारी मिली है. युवती के पिता ने सोमवार को एसएसपी गरिमा मलिक से मुलाकात की और बेटी का पता लगाने की गुहार की. पिता ने एसएसपी को दो ऐसे युवकों के बारे में बताया, जिन पर उन्हें बेटी का अपहरण करने की आशंका है. एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार से बातचीत की. दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने का निर्देश भी दिया. इधर, इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों युवकों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.