सोंदरा में जीरो टिलेज से हुई गेहूं की बुआई
मोहड़ा : मोहड़ा प्रखंड के सोंदरा गांव के किसान नागेंद्र सिंह, बिन्नी देवी व गौरी देवी के दो एकड़ खेतों में जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई की गयी. बीएओ विजय कुमार ने बताया कि नौ पंचायत में 258 एकड़ जमीन से जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई की गयी है. इससे किसानों को कम […]
मोहड़ा : मोहड़ा प्रखंड के सोंदरा गांव के किसान नागेंद्र सिंह, बिन्नी देवी व गौरी देवी के दो एकड़ खेतों में जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई की गयी. बीएओ विजय कुमार ने बताया कि नौ पंचायत में 258 एकड़ जमीन से जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई की गयी है. इससे किसानों को कम लगात से अच्छी पैदावर होती है. पछुआ हवा से भी फसल को नुकसान नहीं होता है. इस मौके पर राजीव कुमार व साकेत कुमार मौजूद थे.