हर हाल में 15 से पहले करायें तीन बोरिंग : डीएम

गया : पेयजल संकट के मिल रहे संकेत व वर्तमान में जगह-जगह सिस्टम में गड़बड़ी को डीएम कुमार रवि ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने सोमवार को पीएचइडी व नगर निगम के अधिकारियों के साथ पानी की समस्या पर बैठक की. उन्होंने कहा कि पीएचइडी हर हाल में 15 जनवरी से पहले दंडीबाग में तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 3:52 AM

गया : पेयजल संकट के मिल रहे संकेत व वर्तमान में जगह-जगह सिस्टम में गड़बड़ी को डीएम कुमार रवि ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने सोमवार को पीएचइडी व नगर निगम के अधिकारियों के साथ पानी की समस्या पर बैठक की. उन्होंने कहा कि पीएचइडी हर हाल में 15 जनवरी से पहले दंडीबाग में तीन नयी

बोरिंग कराये.
साथ ही, इन जगहों पर 100 एचपी के तीन मोटर इंस्टॉल करे. किर्लोस्कर प्रोजेक्ट में गड़बड़ी होने के बाद उसकी मरम्मत में होनेवाली दिक्कत से भी निबटने के उपाय खोजने को कहा. डीएम ने पीएचइडी के अधिकारियों से कहा कि जल्द ही एक्सपर्ट्स की टीम तैयार करें, जो आपात स्थिति में मरम्मत कर सके.
नगर निगम के पास भी हो इमरजेंसी प्लान : डीएम ने नगर निगम को भी पानी की समस्या से निबटने का प्लान तैयार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि अपनी व्यवस्था के साथ-साथ किर्लोस्कर प्रोजेक्ट में कोई परेशानी आने पर उसका भी वैकल्पिक इंतजाम हो सके, इसके लिए नगर निगम इमरजेंसी प्लान तैयार करे.
डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को भी गरमी से पहले तमाम खामियों को दूर करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version