धनबाद : क्रिसमस और नये साल को लेकर लोग सैर-सपाटे और पिकनिक के मूड में हैं. इसके लिए अपनी पसंदीदा जगहों पर जाने का भी प्रोग्राम तय किया जा रहा है. पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉटों की जानकारी भी जुटा रहे हैं. इसमें इंटरनेट अहम भूमिका निभा रहा है. लोग नेट पर ऐसी जगहों की तलाश कर रहे हैं
जहां सुकून के साथ नववर्ष का उत्सव मनाया जा सके. गूगल पर झारखंड के पिकनिक स्पॉटों के सर्च में जमशेदपुर का जुबली पार्क राज्य में पहले स्थान पर है. वहीं धनबाद के मैथन डैम भी लोगों को आकर्षित कर रहा है. सर्च इंजन गूगल में लगातार पिकनिक स्पॉट के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.
लगातार बढ़ रहे हैं व्यूवर : झारखंड के सभी पिकनिक स्पॉट व दर्शनीय स्थलों में रांची, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते है. रविवार व सोमवार शाम छह बजे तक सैकड़ों व्यूवर ने इन पिकनिक स्पॉटों का सर्च किया है. राज्य में सबसे ज्यादा गुगल में सर्च किये जाने वाला पिकनिक स्पॉट जमशेदपुर का जुबली पार्क है. इसके बारे में 146 लोगों ने सर्च किया है. वहीं देवघर के बाबा धाम मंदिर को 96, रांची के जगरनाथ मंदिर को 58, जॉन्हा फॉल को 47, जमशेदपुर के डिमना झील को 67, धनबाद के मैथन डैम को 34, गिरिडीह के पारसनाथ को 18, धनबाद के पंचेत डैम को 12 व भटिंडा फॉल 2 लोगों ने सर्च किया है.