दुदानी फ्यूल्स के डायरेक्टर के खिलाफ शिकायतवाद

धनबाद : कुसुम विहार सरायढेला के अभिषेक कुमार ने सोमवार को मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में दुदानी फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड, उसके डायरेक्टर शैलेश अग्रवाला (गोविंदपुर) और समीर कुमार मंडल (लोको कॉलोनी, पाथरडीह), अजय पासवान (वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, कार्मिक नगर धनबाद) के खिलाफ 44.5 लाख की धोखाधड़ी का शिकायतवाद दर्ज कराया है. अभिषेक का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 3:57 AM

धनबाद : कुसुम विहार सरायढेला के अभिषेक कुमार ने सोमवार को मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में दुदानी फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड, उसके डायरेक्टर शैलेश अग्रवाला (गोविंदपुर) और समीर कुमार मंडल (लोको कॉलोनी, पाथरडीह), अजय पासवान (वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, कार्मिक नगर धनबाद) के खिलाफ 44.5 लाख की धोखाधड़ी का शिकायतवाद दर्ज कराया है. अभिषेक का आरोप है कि जमीन बेचने के नाम पर उक्त रकम हड़प ली गयी.

क्या है मामला
16 मई 2015 को अभिषेक कुमार से समीर कुमार मंडल व अजय पासवान ने बरवड्डा के बगुला मौजा स्थित दुदानी फ्यूल्स प्रा. लि.परिसर में 5.46 एकड़ जमीन बेचने का लिखित इकरारनामा किया. इकरारनामा के वक्त अभिषेक ने 10 लाख रु नगद दिये. उसके बाद कई किस्तों में अभिषेक ने 34.50 लाख रु भुगतान किया. 16 जुलाई को चेक संख्या 0004 के माध्यम से दुदानी फ्यूल्स प्रा. लि. के नाम से भुगतान किया गया. अभिषेक ने बताया कि पैसा लेकर शैलेश अग्रवाला
ने जमीन का निबंधन नहीं किया. साथ ही राशि हड़पने की मंशा से उक्त कंपनी परिसर में तालाबंदी कर दी. शैलेश से मिलकर कई बार जमीन निबंधन करने का आग्रह किया लेकिन वह टाल मटोल करते रहे. अभिषेक का कहना है कि जमीन निबंधन नहीं होने से मेरी उक्त बड़ी रकम फंसने से मैं मानसिक तनाव में हूं और अन्य कोई व्यावसायिक कार्य नहीं कर पा रहा हूं.

Next Article

Exit mobile version