बोधगया में ऑटो की कोडिंग शुरूफोटो- बोधगया 06- ऑटो पर डाला गया पुलिस का कोड. यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता करना है ऑटो कोडिंग का उद्देश्य कोड के साथ-साथ ऑटो पर होगा थाने के एसएचओ का मोबाइल नंबरसंवाददाता, बोधगयायात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा बोधगया क्षेत्र में चलनेवाले सभी ऑटो पर कोडिंग का काम शुरू कर दिया गया है. ऑटो पर कोडिंग के अलावा बोधगया थाने में संबंधित ऑटो मालिक व चालक के बारे में भी पूरी जानकारी दर्ज हो रही है. इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि ऑटो पर पुलिस कोड के साथ-साथ बोधगया थाने के एसएचओ का मोबाइल नंबर भी अंकित किया जा रहा है, ताकि आपात स्थिति में लोग पुलिस काे सूचना दे सकें. यात्रियों के साथ लूट, छिनतई आदि अपराध होने पर कोड के माध्यम से ही संबंधित ऑटो की पहचान की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि वैसे यात्रियों से भी अनुरोध किया जा रहा है कि ऑटो में सवार होने से पहले उस पर डाले गये पुलिस कोड को जरूर देख व नोट कर लें. उन्होंने बताया कि बोधगया से गया तक आने-जानेवाले सभी ऑटो की कोडिंग जरूरी है. 25 दिसंबर तक सभी ऑटो की कोडिंग का काम पूरा करा लेना है. मंगलवार तक 177 ऑटो की कोडिंग पुरा हो चुकी थी. ऑटो की कोडिंग में उनके मालिकों भी दिलचस्पी ले रहे हैं, जिससे दिन भर बोधगया थाने में ऑटो की कोड़िग करानेवालों की भीड़ लगी रही.
BREAKING NEWS
बोधगया में ऑटो की कोडिंग शुरू
बोधगया में ऑटो की कोडिंग शुरूफोटो- बोधगया 06- ऑटो पर डाला गया पुलिस का कोड. यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता करना है ऑटो कोडिंग का उद्देश्य कोड के साथ-साथ ऑटो पर होगा थाने के एसएचओ का मोबाइल नंबरसंवाददाता, बोधगयायात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा बोधगया क्षेत्र में चलनेवाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement