दो कॉलेजों में प्राचार्यों को मिला प्रभार
दो कॉलेजों में प्राचार्यों को मिला प्रभार बोधगया. मगध विश्वविद्यालय (एमयू) प्रशासन की तरफ से आरआरएस कॉलेज, मोकामा में डॉ हरिकांत सिंह व एसजीजीएस काॅलेज, पटना सिटी में डॉ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है. इसकी अधिसूचना एमयू ने जारी कर दी है. उल्लेखनीय है हाइकोर्ट द्वारा एमयू के 12 कॉलेजों के […]
दो कॉलेजों में प्राचार्यों को मिला प्रभार बोधगया. मगध विश्वविद्यालय (एमयू) प्रशासन की तरफ से आरआरएस कॉलेज, मोकामा में डॉ हरिकांत सिंह व एसजीजीएस काॅलेज, पटना सिटी में डॉ ब्रजेश कुमार त्रिपाठी को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है. इसकी अधिसूचना एमयू ने जारी कर दी है. उल्लेखनीय है हाइकोर्ट द्वारा एमयू के 12 कॉलेजों के प्राचार्यों की नियुक्ति को अवैध करार देने व मौजूद प्राचार्यों को हटाने के निर्देश देने के बाद अन्य 10 काॅलेजों में वरीय शिक्षकों को प्राचार्य का प्रभार सौंप दिया गया था, लेकिन इन दोनों कॉलेजों में वरीय शिक्षक करे प्राचार्य का प्रभार सौंपा जाना बाकी था.