बाराचट्टी में डॉक्टर से मांगी 30 लाख की लेवी

बाराचट्टी में डाॅक्टर से मांगी 30 लाख की लेवी पीएलएएफआइ नामक एक नक्सली संगठन ने शोभ बाजार के डॉ अर्जुन सिंह को भेजा पत्रगत 19 दिसंबर की रात आठ बजे बाइक पर सवार तीन युवकों ने कंपाउडर को थमायी थी चिट्ठीप्रतिनिधि, बाराचट्टी पीएलएएफआइ नामक एक नक्सली संगठन ने गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 10:30 PM

बाराचट्टी में डाॅक्टर से मांगी 30 लाख की लेवी पीएलएएफआइ नामक एक नक्सली संगठन ने शोभ बाजार के डॉ अर्जुन सिंह को भेजा पत्रगत 19 दिसंबर की रात आठ बजे बाइक पर सवार तीन युवकों ने कंपाउडर को थमायी थी चिट्ठीप्रतिनिधि, बाराचट्टी पीएलएएफआइ नामक एक नक्सली संगठन ने गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के शोभ बाजार निवासी डाॅ अर्जुन सिंह से 30 लाख रुपये की लेवी मांगी है. डॉक्टर ने मंगलवार को बाराचट्टी थाने में मामला दर्ज कराया है. सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि डॉ अर्जुन सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया गया है कि गत 19 दिसंबर की रात आठ बजे बाइक पर सवार तीन युवक उनके क्लिनिक में आये और कंपाउडर राजेश को एक पत्र थमाते हुए कहा कि इसे डॉक्टर को दे दो. कंपाउडर के अनुसार, तीनों युवकों के हाथ में पिस्तौल थी. बाइक सवार युवकों के जाने के बाद राजेश ने चिट्ठी डॉक्टर को दी. चिट्ठी में लिखा था कि 30 लाख रुपये दो, नहीं तो क्लिनिक बंद कर दो. अगर पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी, तो बरबाद कर देंगे. चिट्ठी में निवेदक पीएलएएफआइ लिखा है. इसमें एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था. उक्त नंबर पर जब डॉक्टर ने बात की, तो दूसरे तरफ से कुछ इसी प्रकार की धमकी मिली. चिट्ठी मिलने के तीन दिन बाद डॉक्टर ने मंगलवार को बाराचट्टी थाने में मामला दर्ज कराया. एसआइ ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में लगी है. संतोष ब्रिगेडियर नामक नक्सली संगठन के कमांडर सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version