दहेज हत्या में पूर्व सीएम के दामाद व नाती गिरफ्तार
दहेज हत्या में पूर्व सीएम के दामाद व नाती गिरफ्तार फोटो-22 गया 92- गिरफ्तार मृतक सोनी के पति वक्किी के साथ गया शहर स्थित वष्णिुपद श्मशान घाट पर जांच करने पहुंचे सिटी डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी.फोटो-22 गया 95- डेल्हा थाने में गिरफ्तारी के बाद आरोपित पार्षद सुनैना के पति योगेंद्र प्रसाद से एक दस्तावेज […]
दहेज हत्या में पूर्व सीएम के दामाद व नाती गिरफ्तार फोटो-22 गया 92- गिरफ्तार मृतक सोनी के पति वक्किी के साथ गया शहर स्थित वष्णिुपद श्मशान घाट पर जांच करने पहुंचे सिटी डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी.फोटो-22 गया 95- डेल्हा थाने में गिरफ्तारी के बाद आरोपित पार्षद सुनैना के पति योगेंद्र प्रसाद से एक दस्तावेज पर साइन करवाते पुलिसकर्मी. वार्ड पार्षद सुनैना देवी की बहू की दहेज हत्या के मामले का पुलिस ने किया परदाफाश अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीवार्ड पार्षद व उनके पति के बयान ने पुलिस को खूब उलझाया48 घंटों की पुलिसिया दबिश के कारण आरोपितों ने खोली जुबानवरीय संवाददाता, गयापूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बेटी गया नगर निगम की वार्ड पार्षद सुनैना देवी की बहू सोनी कुमारी की दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने पार्षद के पति योगेंद्र प्रसाद व सोनी के पति विक्की कुमार को कई घंटों की पूछताछ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.गत रविवार की दोपहर से लगातार 48 घंटों के प्रयास के बाद पुलिस ने दहेज हत्या के इस मामले का खुलासा कर लिया. पुलिस ने पाया कि इस मामले में वार्ड पार्षद व उनके पति ने गुमराह करने के उद्देश्य से पुलिस के समक्ष बयान दिया था कि रविवार की अहले सुबह सोनी उनके घर से दो लाख रुपये लेकर फरार हो गयी है. पूर्व सीएम के नाती विक्की के बयान से पुलिस आश्वस्त हो गयी कि सोनी अब इस दुनिया में नहीं रही. पूछताछ में खुलासा हुआ कि रविवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन-चार बजे के बीच विक्की ने अपने रिश्तेदारों के सहयोग से गया शहर स्थित विष्णुपद श्मशान घाट पर सोनी के शव का दाह संस्कार कर दिया था. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने सुनैना, उनके पति योगेंद्र व बेटे विक्की से अलग-अलग कमरों में बैठा कर सोनी से जुड़े कुछ सवाल किये. बाद में तीनों को आमने-सामने बैठा कर सवालों को दोहराया, तो उनकी बोलती बंद हो गयी. इस दौरान अपने को फंसता देख बाप-बेटे ने सोनी की मौत से जुड़ी पूरी कहानी बयां कर दी. इसके बाद सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के निर्देश पर डेल्हा थानाध्यक्ष चेतनानंद झा ने पूर्व सीएम के दामाद योगेंद्र प्रसाद व नाती विक्की कुमार को गिरफ्तार लिया और उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर मंगलवार की ही शाम जेल भेज दिया. विक्की के साथ श्मशान घाट पहुंची पुलिस टीम विक्की द्वारा सोनी का शव जला देने की बात स्वीकार करने के बाद सिटी डीएसपी व उनकी टीम विक्की के साथ मंगलवार की दोपहर विष्णुपद श्मशान घाट पहुंची. पुलिस ने विक्की से उस स्थान की पहचान करायी, जहां सोनी के शव का दाह संस्कार किया गया था. साथ ही, टीम ने विक्की के सामने ही श्मशान घाट के डोम राजा व दाह संस्कार के लिए लकड़ी बेचनेवालों से पूछताछ की. दोनों ने बताया कि रविवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे विक्की व कुछ लोग एक युवती का शव लेकर आये थे, जिसका दाह संस्कार किया गया था. आत्महत्या या हत्या, संशय बरकरार इस मामले में पुलिस अब तक इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है कि वार्ड पार्षद सुनैना के घर में रविवार की रात सोनी की मौत कैसे हुई. ससुरालवालों ने सोनी की हत्या की थी या सोनी ने आत्महत्या कर ली थी. हालांकि, विक्की ने पुलिस को बयान दिया है कि सोनी ने रविवार की रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस दहेज हत्या के इस मामले में अब इस बिंदु पर भी छानबीन कर रही है. क्या है पूरा मामलागौरतलब है कि गया शहर के डेल्हा थाने के खरखुरा-तरवाना मुहल्ले की रहनेवाली वार्ड पार्षद सुनैना देवी के बेटे विक्की की शादी वर्ष 2008 में जहानाबाद जिले के टेहटा थाने के सुगांव के रहनेवाले रामदेव मांझी की बेटी सोनी के साथ हुई थी. विक्की व सोनी को एक छह वर्ष का बेटा भी है. गत रविवार को पार्षद सुनैना के पति योगेंद्र प्रसाद ने अपने समधी रामदेव मांझी को टेहटा से बुला कर उनकी बेटी सोनी देवी की मौत की खबर दी. इस मामले में रविवार की दोपहर सोनी के पिता रामदेव मांझी ने डेल्हा थाने में अपनी बेटी सोनी की हत्या करने व साक्ष्य छुपाने के मामले में सोनी की सास सुनैना देवी, ससुर योगेंद्र प्रसाद, दामाद विक्की कुमार, देवर गुड्डू कुमार व ससुर के दोस्त गोपाल प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.