पतलगंगा नदी पर नहीं बना पुल
पतलगंगा नदी पर नहीं बना पुलगुरुआ. गुरुआ-भरौंधा रोड में पतलगंगा नदी पर पुल का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, गुरुआ प्रखंड की गुनेरी, नदौरा, नगमा व पकरी सहित छह पंचायतें पतलगंगा नदी के पश्चिम छोर पर हैं. पुल नहीं होने के कारण लोगों को नदी […]
पतलगंगा नदी पर नहीं बना पुलगुरुआ. गुरुआ-भरौंधा रोड में पतलगंगा नदी पर पुल का निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार, गुरुआ प्रखंड की गुनेरी, नदौरा, नगमा व पकरी सहित छह पंचायतें पतलगंगा नदी के पश्चिम छोर पर हैं. पुल नहीं होने के कारण लोगों को नदी से होकर गुजरना पड़ता है. प्रमुख सुनील कुमार दास, सभापति प्रतिनिधि नंदकिशोर प्रसाद व 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार सिंह समेत कई पंचायतों के मुखिया व जनप्रतिनिधियों आदि ने स्थानीय सांसद व विधायक से पतलगंगा नदी पर पुल बनाने की मांग की थी, तब पुल बनाने का आश्वासन मिला था. परंतु, अब तक कोई सुगबुगाहट नहीं है, जिससे यहां के लोगों में निराशा है. इस संबंध में पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि पतलगंगा नदी पर पुल बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है. बहुत जल्द पुल निर्माण का काम शुरू होगा. गुरुआ उच्च विद्यालय में वार्षिकोत्सव 23 को गुरुआ. प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित गुरुआ उच्च विद्यालय का वार्षिकोत्सव 23 दिसंबर को मनाया जायेगा. प्रभारी प्रधानाध्यापिका बबिता कुमारी ने बताया कि वार्षिकोत्सव पर छात्र-छात्राओं द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. कार्यक्रम के अंत में बच्चों को सम्मानित किया जायेगा.