शिविर लगा कर पेंशन देने की मांग

शिविर लगा कर पेंशन देने की मांगमगध जनविकलांग कल्याण समिति के बैनर धरना प्रदर्शन संवाददाता, गया शिविर लगा कर पेंशन भुगतान करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर मगध जन विकलांग कल्याण समिति के बैनर तले मुगलवार को गांधी मैदान से जुलूस निकाला गया, जो आंबेडकर पार्क पहुंचा, जहां धरना दिया गया. धरने की अध्यक्षता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 11:39 PM

शिविर लगा कर पेंशन देने की मांगमगध जनविकलांग कल्याण समिति के बैनर धरना प्रदर्शन संवाददाता, गया शिविर लगा कर पेंशन भुगतान करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर मगध जन विकलांग कल्याण समिति के बैनर तले मुगलवार को गांधी मैदान से जुलूस निकाला गया, जो आंबेडकर पार्क पहुंचा, जहां धरना दिया गया. धरने की अध्यक्षता समिति के संरक्षक डॉ विनोद कुमार मंडल ने की. सभा को अध्यक्ष रिजवान खान, महासचिव सुमन कुमारी, कोषाध्यक्ष रामोतार पासवान, सुधीर कुमार चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद शशिकिशोर उर्फ शिशु, मुन्ना रावत, सरस्वती देवी, नेहाल अहमद, पूर्व पार्षद अशद परवेज उर्फ कमांडर, प्रमानंद सिंह व एकराम खान आदि लोगों ने भी संबोधित किया. अंत में पांच सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपा गया, जिसमें इनमें विकलांग व वृद्धों को पूर्ववत शिविर लगा कर पेंशन का भुगतान करने, पेंशन की रकम एक हजार रुपये करने, सभी पेंशनधारियों को राशन कार्ड मुहैया कराने, स्वरोजगार के लिए ऋण मुहैया कराने व आवासीय भूमि मुहैया कराने की मांग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version