धरने के बाद मिला आवास की मरम्मत का आश्वासन

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी दिनेश कुमार दिनकर के मंगलवार को एमयू के अभियंत्रण शाखा के बाहर धरना दिये जाने के बाद उनके क्वार्टर की मरम्मत करने का आश्वासन दिया गया. श्री दिनकर को एमयू परिसर में ही आवास संख्या टी-27 का आवंटन किया गया है. श्री दिनकर का कहना है कि चार वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 7:22 AM
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के शिक्षकेतर कर्मचारी दिनेश कुमार दिनकर के मंगलवार को एमयू के अभियंत्रण शाखा के बाहर धरना दिये जाने के बाद उनके क्वार्टर की मरम्मत करने का आश्वासन दिया गया. श्री दिनकर को एमयू परिसर में ही आवास संख्या टी-27 का आवंटन किया गया है. श्री दिनकर का कहना है कि चार वर्ष पहले ही क्वार्टरों को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया था.
उस दौरान उनके क्वार्टर के दरवाजे व खिड़कियां हटा दिये गये थे. उनके स्थान पर नये दरवाजे व खिड़कियां लगाने की बातें कहीं गयी थीं. उन्होंने बताया कि इतने दिनों के बाद भी दो कमरों में दरवाजा-खिड़की नहीं लगाये गये.

इसके लिए संबंधित शाखाओं व पदाधिकारियों से गुहार लगा कर थक गये. अंत में अभियंत्रण शाखा के बाहर धरने पर बैठे. इसकी सूचना पर एमयू के कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने श्री दिनकर को आश्वासन दिया कि बुधवार से ही उनके क्वार्टर को दुरुस्त करने का काम शुरू करा दिया जायेगा. सूत्रों के अनुसार, खिड़की-दरवाजे गायब करने वाले संवेदक पर भी कार्रवाई का आदेश कुलपति ने दिया है. गौरतलब है कि टी टाइप के अन्य क्वार्टरों की भी स्थिति जर्जर है, जिसे दुरुस्त करने करने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version