परेवा स्कूल में गैस पर बनेगा एमडीएम
परेवा स्कूल में गैस पर बनेगा एमडीएमबोधगया. प्राथमिक विद्यालय परेवा में बुधवार को मध्याह्न भोजन (एमडीएम) बनाने के लिए गैस चूल्हे का उद्घाटन सरपंच विजय प्रसाद ने किया. उन्होंने सभी रसोइयों को गैस सिलिंडर को सावधानी से बंद व चालू करने की जानकारी दी. उन्होंने गैस सिलिंडर को बच्चों की पहुंच से दूर रखने व […]
परेवा स्कूल में गैस पर बनेगा एमडीएमबोधगया. प्राथमिक विद्यालय परेवा में बुधवार को मध्याह्न भोजन (एमडीएम) बनाने के लिए गैस चूल्हे का उद्घाटन सरपंच विजय प्रसाद ने किया. उन्होंने सभी रसोइयों को गैस सिलिंडर को सावधानी से बंद व चालू करने की जानकारी दी. उन्होंने गैस सिलिंडर को बच्चों की पहुंच से दूर रखने व गैस की खपत कम करने के बारे में भी जानकारी दी. सरपंच ने बच्चों से कहा कि खाना खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह साफ कर लें. साथ ही, पढ़ाई-लिखाई में भी मन लगाएं. इस मौके पर प्रधानाध्यापक डॉ ब्रह्मदेव कुमार, रसोइया लालो देवी, विंदा देवी व शकुंतला देवी समेत शिक्षक व बच्चे मौजूद थे.