profilePicture

तोड़ा गया पैक्स भवन में जड़ा ताला

तोड़ा गया पैक्स भवन में जड़ा तालाप्रतिनिधि, परैयापरैया प्रखंड क्षेत्र की करहट्टा पंचायत के पैक्स भवन पर पूर्व अध्यक्ष संजीव भारद्वाज उर्फ रामसदन की हठधर्मिता के कारण जड़ा गया ताला बुधवार को टिकारी एसडीओ दिनेश कुमार के आदेश के बाद तोड़ दिया गया. परैया सीओ अमलेंद्र शर्मा व परैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की उपस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 10:04 PM

तोड़ा गया पैक्स भवन में जड़ा तालाप्रतिनिधि, परैयापरैया प्रखंड क्षेत्र की करहट्टा पंचायत के पैक्स भवन पर पूर्व अध्यक्ष संजीव भारद्वाज उर्फ रामसदन की हठधर्मिता के कारण जड़ा गया ताला बुधवार को टिकारी एसडीओ दिनेश कुमार के आदेश के बाद तोड़ दिया गया. परैया सीओ अमलेंद्र शर्मा व परैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह की उपस्थिति में ताला तोड़ कर नये पैक्स अध्यक्ष धनंजय सिंह को भवन सौंप दिया गया. गौरतलब है कि करहट्टा पंचायत में पैक्स चुनाव के परिणाम को पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजीव भारद्वाज उर्फ रामसदन ने चुनौती देते हुए इसकी जांच का आवेदन दिया गया था. जांच में पैक्स अध्यक्ष चुने गये धनंजय सिंह को ही विजयी घोषित किया गया. इसके बावजूद पूर्व अध्यक्ष द्वारा भवन को नये अध्यक्ष को नहीं सौंपा गया. वहीं, पूर्व अध्यक्ष ने पैक्स भवन में ताला जड़ दिया था.क्रिकेट में कांटी ने मंझौली को हरायाफतेहपुर. आदर्श क्रीड़ा परिषद के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गये मैच में कांटी की टीम ने मंझौली की टीम को छह विकेट से हरा दिया. मंझौली की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 80 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए कांटी की टीम ने दस ओवरों में ही जरूरी रन बना कर मैच जीत लिया.फतेहपुर में नहीं चलेंगे बगैर कोडिंग वाले ऑटो ऑटो के चालकों व मालिकों को वाहन के कागजात व पहचान पत्र रखना जरूरीप्रतिनिधि, फतेहपुरफतेहपुर थाने की पुलिस द्वारा पिछले तीन दिनों से अभियान चला कर 58 ऑटो की कोडिंग की गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि फतेहुपर थाना क्षेत्र में करीब 300 आॅटो हैं, सभी को पुलिस कोड दिया जायेगा. जो ऑटा मालिक कोड नहीं लेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. श्री कुमार ने बताया कि ऑटो से सवारी करनेवाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए पूरे जिले में कोडिंग अभियान चलाया जा रहा है. आॅटो पर पुलिस कोड के साथ-साथ फतेहपुर थाने का सरकारी मोबाइल नंबर भी लिखा रहेगा. इसके अलावा फतेहपुर थाना क्षेत्र में चलनेवाले सभी आॅटो के चालकों, मालिकों को वाहन के कागजात व पहचान पत्र भी रखना होगा. उन्होंने अपील की कि लोगों को सफर करने से पहले ऑटो का कोड व थाने का मोबाइल नंबर जरूर नोट कर लें, जिससे किसी भी अपात स्थिति में पुलिस उनका सहयोग कर सके. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कोडिंग अभियान से उन नबालिग चालकों पर अंकुश लगेगा, जो बिना लाइसेंस के वाहन दौड़ाते रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version