राशन व केरोसिन की कालाबाजारी करते हैं पीडीएस डीलर
राशन व केरोसिन की कालाबाजारी करते हैं पीडीएस डीलर डीलर ने कहा, लोगों का आरोप बेबुनियादनवंबर तक का हो चुका है वितरण दुबहल पंचायत के देवजरा गांव का मामला, वरीय अफसरों तक पहुंची शिकायतडुमरिया. दुबहल पंचायत अंतर्गत देवजरा ग्रामवासियों ने जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदार रामस्वरुप प्रसाद सिंह के खिलाफ राशन व केराेसिन नहीं देने व […]
राशन व केरोसिन की कालाबाजारी करते हैं पीडीएस डीलर डीलर ने कहा, लोगों का आरोप बेबुनियादनवंबर तक का हो चुका है वितरण दुबहल पंचायत के देवजरा गांव का मामला, वरीय अफसरों तक पहुंची शिकायतडुमरिया. दुबहल पंचायत अंतर्गत देवजरा ग्रामवासियों ने जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदार रामस्वरुप प्रसाद सिंह के खिलाफ राशन व केराेसिन नहीं देने व उसे कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. लोगों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार के विरुद्ध आपूर्ति पदाधिकारी इमामगंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी इमामगंज, आपूर्ति पदाधिकारी शेरघाटी व अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी से लिखित शिकायत की है. शिकायतकर्ताओं में सुगिया देवी पति सीताराम प्रजापति, मुनिया देवी पति वीरेंद्र प्रजापति, राधा देवी पति शिवनंदन प्रजापति, ललिता देवी पति रामनंदन प्रजापति व उषा देवी पति अवधेश प्रजापति ने आवेदन देकर शिकायत की है.आवेदन में कहा गया है कि दुकानदार रामस्वरुप प्रसाद सिंह (दुकान संख्या 61/07) ग्रामीणों को खाद्य आपूर्ति के तहत मिलनेवाला लाभ नहीं दे रहे हैं. केराेसिन मांगने पर भद्दी–भद्दी गालियां देते हैं. इधर, दुकानदार रामस्वरूप प्रसाद सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने बताया कि हर माह लोगों को केराेसिन दिया जा रहा है. कुछ लोगों के नाम वितरण पंजी में दर्ज नहीं हैं, इस कारण उन्हें अनाज नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने बताया कि नवंबर तक सभी उपभोक्ताओं के बीच राशन व केराेसिन का वितरण किया जा चुका है. इधर, प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन महतो ने बताया कि किसी का आवेदन नहीं मिला है. हालांकि, वरीय अधिकारियों के माध्यम से सूचना मिली है कि देवजरा ग्राम के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के विरुद्ध ग्रामीणों ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रहा है.