लूटी गयी बोलेरो बरामद, दो गिरफ्तार
लूटी गयी बोलेरो बरामद, दो गिरफ्तारआमस. आमस थाना क्षेत्र के अकौना गांव के समीप से गत 22 नवंबर को लूटी गयी बोलेरो को पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया. आमस थानाध्यक्ष साजिद हुसैन ने बताया कि बोलेरो के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बोलेरो झारखंड के कोडरमा के एलआरडीसी शारदा […]
लूटी गयी बोलेरो बरामद, दो गिरफ्तारआमस. आमस थाना क्षेत्र के अकौना गांव के समीप से गत 22 नवंबर को लूटी गयी बोलेरो को पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया. आमस थानाध्यक्ष साजिद हुसैन ने बताया कि बोलेरो के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बोलेरो झारखंड के कोडरमा के एलआरडीसी शारदा नंद देव की है.