जंकशन से अवैध वेंडर सहित सात पकड़ाये
जंकशन से अवैध वेंडर सहित सात पकड़ायेगया. बुधवार को आरपीएफ की टीम ने गया जंकशन पर ट्रेनों में तलाशी व जांच अभियान चलाया. इस दौरान पटना-गया मेमू ट्रेन से एक अवैध वेंडर समेत जंकशन परिसर में अवैध रूप से घूमते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी लोगों से रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी […]
जंकशन से अवैध वेंडर सहित सात पकड़ायेगया. बुधवार को आरपीएफ की टीम ने गया जंकशन पर ट्रेनों में तलाशी व जांच अभियान चलाया. इस दौरान पटना-गया मेमू ट्रेन से एक अवैध वेंडर समेत जंकशन परिसर में अवैध रूप से घूमते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. सभी लोगों से रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर करीब छह हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि लगातार अभियान चला कर अवैध रूप से खाने-पीने का सामान बेचनेवालों की धर-पकड़ की जा रही है.